बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

HEC के तीनों प्लांट में काम ठप, कामगार काम छोड़कर अपनी मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन

HEC के तीनों प्लांट में काम ठप, कामगार काम छोड़कर अपनी मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन

RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एचईसी के तीनों प्लांट में काम बंद हो गया है। मजदूर काम छोड़क बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। 

बताया जा रहा है कि निदेशक मंडल की बैठक में वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर चर्चा नहीं होने से मजदूर नाराज हैं।  24 फरवरी को को दिल्ली में एचईसी निदेशक मंडल की बैठक हुई थी। बैठक में एचईसी का वित्तीय वर्ष 2019-20 का लेखा-जोखा पास हुआ था। 

मजदूर वेतन पुनरीक्षण या अंतरिम राहत के उम्मीद में थे, लेकिन कोई फैसला नहीं  आने के बाद   आक्रोशित मजदूरों ने  एचईसी के तीनों प्लांट  एफएफपी  एचएमबीपी और एचएमटीपी कार्य बहिष्कार कर प्लांट के बाहर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।

गौरतलब है कि 1/1/17 से लंबित पे रिवीजन, नवनियुक्त कामगारों का वेतन वृद्धि, सप्लाई साथियों का न्यूनतम वेतन 24000 हजार, सप्लाई साथियों का 10 वर्ष में स्थायीकरण करना, ग्रेच्युटी देना एवं ठेका में काम कर रहे  मजदूरों को बैंक पेमेंट के द्वारा पे करने की मांग कर रहे हैं। 

जबकि कामगारों के इस मांग पर एचईसी प्रबंधन मौन धारण किए हुए हैं।

रांची से कुंदन की रिपोर्ट


Suggested News