बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पीएमसीएच गंगा पाथवे निर्माण में लगे कर्मी की मौत, ऊंचाई पर काम करने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा

पीएमसीएच गंगा पाथवे निर्माण में लगे कर्मी की मौत, ऊंचाई पर काम करने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा

ठेकेदार पर उतरा काम कर रहे मजदूरों का गुस्सा,  काम किया बंद

PATNA : गंगा नदी पर बन रहे मरीन ड्राइव से पीएमसीएच को जोड़ने के लिए पाथवे बनाया जा रहा है। जिसके निर्माण के दौरान बीते मंगलवार एक बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माण में लगे एक मजदूर की लगभग 50 फीट ऊंचाई से नीचे गिरने के कारण मौत हो गई। मृत मजदूर का नाम चंदन कुमार बताया गया है। वहीं हादसे के बाद यहां काम कर रहे मजदूरों ने काम बंद कर दिया है। 

मामले में बताया गया कि सीवान के हरदौबाड़ा टोला रामनगरी का रहने वाला चंदन यहां ठेकेदार के लिए काम कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिसके कारण ऊंचाई पर काम कर रहे चंदन का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे 50 फीट नीचे गिर गया।

लापरवाही के आरोप

मामले में चंदन के परिजनों ने काम करा रहे ठेकेदार पर सुरक्षा के प्रबंध नहीं करने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना था कि हादसे के बाद भी उसे सही समय पर इलाज मुहैय्या नहीं करायी गई। जबकि पास में ही पीएमसीएच था। सही समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई।

काम बंद

इस हादसे के बाद पाथवे का काम कर रहे मजदूरों में भी आक्रोश नजर आ रहा है। बीते शाम हुए घटना के बाद यहां मजदूरों ने काम बंद कर दिया है। वह मारे गए मजदूर के लिए उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे


Suggested News