अगर आप से पूछा जाए तो कि दुनिया में कितने महाद्वीप हैं तो आप कहेंगे सात महादेश हैं. वैज्ञानिकों ने आठवां महाद्वीप खोज निकाला है. यह लगभग 375 साल से लुप्त था. यहां करीब 94 फिसदी जल होने के कारण मनुष्यों का जाना कठिन है. इस महाद्वीप का नाम जीलैंडिया रखा गया है.
एक वेवसाइट के अनुसार जीलैंडिया का सबसे बड़ा हिस्सा न्यूजीलैंड है, उसके बाद न्यू कैलेडोनिया है. जीलैंडिया की खोज सबसे पहले डच व्यापारी ने की,साल 2017 में वैज्ञानिकों ने इसकी पुष्टि की थी.इस क्षेत्र में जल ज्यादा है. हालाकि यह क्षेत्र अभी भी रहस्यमय बना हुआ है.
वैज्ञानिकों ने बताया कि दुनिया में वास्तव में आठ महाद्वीप हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार जीलैंडिया गोंडवाना के पुराने महाद्दीप का हिस्सा था.जो 55 करोड़ वर्ष पहले बना था. बहरहाल अब जल्दी हीं आपको पढ़ने को मिलेगा कि दुनिया में सात नहीं आठ महाद्वीप हैं.