MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी के कार्यकाल के 8 साल पूरा होने पर भाजपा की ओर से आयोजित गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया था। हालाँकि इस कार्यक्रम में मंच तो नेताओं से खचाखच भरा रहा। लेकिन पंडाल में लगाई गयी अधिकांश कुर्सियां खाली रह गयी।

आप को बता दें कि इन दिनों बीते कुछ दिनों से लगातार मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने की कोशिश भाजपा के मंत्री सांसद, विधायक और पार्टी राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के नेता एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।

इसी कड़ी में मंगलवार को मुजफ्फरपुर शहर के MiT कॉलेज परिसर में भाजपा की ओर से गरीब गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया था। जिसमे मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद मंत्री, मंत्री रामसूरत राय, मंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा सहित कई विधायक ओर अन्य नेतागण शामिल थे। लेकिन इन नेताओं का भाषण सुनने वाले लोग नदारद रहे।
मुजफ्फरपुर से अरविन्द अकेला की रिपोर्ट