बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सालों पुराना प्रतिबंध हुआ खत्म, सऊदी में आज से महिलाएं भी करेंगी ड्राइविंग

सालों पुराना प्रतिबंध हुआ खत्म, सऊदी में आज से महिलाएं भी करेंगी ड्राइविंग

NEWS4NATION DESK :  सऊदी अरब में महिलाओं की ड्राइविंग पर सालों से लगा प्रतिबंध आज हटा लिया गया। इसके साथ ही विश्व के सभी देशो में महिलाओं के ड्राइविंग का रास्ता साफ हो गया। 


YEARS-OLD-RESTRICTION-ENDS-WOMEN-WILL-BE-DRIVING-IN-SAUDI-FROM-TODAY3.jpg

सऊदी अरब में सालों से महिलाओं के ड्राइविंग पर लगाए गये प्रतिबंध को आज हटाए जाने के बाद अब महिलाएं आधिकारिक तौर पर सड़कों पर गाड़ियां चला सकेंगी। 

YEARS-OLD-RESTRICTION-ENDS-WOMEN-WILL-BE-DRIVING-IN-SAUDI-FROM-TODAY2.jpg

पिछले साल सितंबर में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आदेश के बाद सऊदी शासन ने इसका ऐलान किया था। इसी महीने महिलाओं को लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। सऊदी अरब दुनिया का आखिरी देश है जहां अब तक महिलाओं की ड्राइविंग पर रोक थी। 

YEARS-OLD-RESTRICTION-ENDS-WOMEN-WILL-BE-DRIVING-IN-SAUDI-FROM-TODAY4.jpg

बताते चले कि सऊदी अरब में पिछले कई सालों से महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार देने की मांग उठ रही थी। इसके लिए कई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किए थे। हालांकि, सऊदी शासन ने इन अभियानों को दबाने की कई बार कोशिश की। रियाद में 1990 के दौर में कई महिलाओं को ड्राइविंग के लिए गिरफ्तार किया गया था। 2008 की शुरुआत में कई महिलाओं ने सऊदी शासन की नीति के विरोध में गुपचुप तरीके से कार चलाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया था।

Suggested News