बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यूपी में योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब मदरसों में केवल TET पास टीचर ही पढ़ाएंगे

यूपी में योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब मदरसों में केवल TET पास टीचर ही पढ़ाएंगे

Desk. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मदरसा मॉडर्नाइजेशन स्कीम के तहत बड़ा फैसला लिया हैं। मदरसे में अब TET पास शिक्षक ही शिक्षक के तौर पर भर्ती किए जाएंगे। यूपी सरकार मदरसों में दीनी तालीम कम कर हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, समाजिक विज्ञान जैसे विषयों पर फोकस करेगी। भर्ती के लिए नियमावली में अब जल्‍द संशोधन भी किया जाएग।

सरकार ने फैसला किया है कि मदरसे में अब 20 प्रतिशत दीनी तालीम और 80 प्रतिशत आधुनिक शिक्षा बच्चों को दी जाएगी। सरकार इससे मॉडर्न शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। सरकार का कहना है कि बच्चों के लिए दीनी तालीम के साथ साथ मॉडर्न शिक्षा भी जानना बेहद ज़रूरी हैं।

मदरसा में शिक्षकों के भर्ती के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) पास करना होगा। स्‍टेट टीईटी पास उम्‍मीदवार भी मदरसों में भर्ती के लिए पात्र होंगे। अभी तक मदरसा में दीनी शिक्षा 80 फीसदी होती थी, जबकि मॉर्डन शिक्षा 20 फीसदी ही होती थी। इसलिए सरकार ने अब मदरसा मॉर्डनाइजेशन के तहत इस व्यवस्‍था में सुधार लाने की कवायद की है।

Suggested News