बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मथुरा पर योगी सरकार का बड़ा फैसला : कृष्ण जन्मस्थल के 10 किमी का क्षेत्र तीर्थस्थल घोषित, शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध

मथुरा पर योगी सरकार का बड़ा फैसला : कृष्ण जन्मस्थल के 10 किमी का क्षेत्र तीर्थस्थल घोषित, शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध

लखनऊ. योगी सरकार ने मथुरा वृंदावन में कृष्ण जन्मस्थल पर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने जन्मस्थल के 10 वर्ग किलोमीटर के दायरे को तीर्थस्थल घोषित किया है. इस इलाके में 22 नगर निगम वार्ड क्षेत्र आते हैं, जिसे तीर्थस्थल घोषित किया गया है.

बता दें कि यूपी में तीर्थस्थलों के विकास का काम चल रहा है. अयोध्या में डेढ़ साल पहले आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से जारी है. माना जा रहा है कि साल 2024 से पहले तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा. ऐसे में योगी सरकार का ये फैसला यूपी विधानसभा के लिए अहम माना जा रहा है.

पिछले महीने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में ही जन्माष्टमी भी मनाई थी. ऐसे में तीर्थस्थल घोषित किए जाने का यह फैसला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ ने कृष्ण जन्मस्थान पर पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए थे. 


Suggested News