बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश सरकार का आदेशः परीक्षार्थी 'जूता-मोजा' पहनकर दे सकते हैं एक्जाम

नीतीश सरकार का आदेशः परीक्षार्थी 'जूता-मोजा' पहनकर दे सकते हैं एक्जाम

PATNA:  नीतीश सरकार ने साफ कर दिया है कि बिहार बोर्ड की परीक्षा में परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर जा सकते हैं। पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र पर इंट्री की मनाही थी। लेकिन अधिक ठंढ़ की वजह से सरकार ने आदेश में बदलाव किया है। बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहले से यह आदेश था कि इंटर-मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते। लेकिन इस बार छात्र हित में हमने उस आदेश में बदलाव किया है।

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि इस बार अधिक ठंढ़ है। इस वजह से हमलोगो परीक्षार्थियों के हित में जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में जाने की इजाजत दी है। अगर परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर हॉल में नहीं जायेंगे तो उन्हें ठंढ़ लगेगी जिससे सही तरह से वो परीक्षा नहीं दे सकते। इन बातों को ध्यान  में रखकर यह निर्णय लिया गया है। विजय चौधरी ने बताया कि जूता-मोजा बैन की वजह चिट-पुर्जा को केंद्र के भीतर पहुंचने से रोकना था। बिहार बोर्ड ने कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर यह कदम उठाये थे। लेकिन इस बार अब बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड की तरफ से इस संबंध में सभी परीक्षार्थियों को जानकारी दी जा रही है। 


Suggested News