पांच साल में एक बार भी नहीं आए, अब वापस लौट जाइए! बख्तिारपुर में भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद को करना पड़ा ग्रामीणों के विरोध का सामना

पांच साल में एक बार भी नहीं आए, अब वापस लौट जाइए! बख्तिारपुर

PATNA : पटना साहिब से वर्तमान सांसद व बीजेपी उम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद लगातार अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को वह बख्तियारपुर के इलाकों में पहुंचे। जहां उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने ने उनका रास्ता रोक लिया और उन्हें वापस जाने के लिए कह दिया। इस दौरान रविशंकर प्रसाद ग्रामीणों को समझाने की कोशिश  करते रहे, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी बात नहीं मानी।

सिरसी गांव की घटना

देश के पूर्व कानून मंत्री का यह विरोध बख्तियारपुर के सिरसी गांव में हुआ। यहां से रविशंकर प्रसाद का काफिला गुजर रहा था, तभी ग्रामीणों ने उनका रास्ता रोक लिया और वापस  जाने के लिए कहने लगे। ग्रामीणों की नाराजगी इस बात की थी कि पांच साल में वह एक बार भी गांव की तरफ नहीं आए, न ही गांव के विकास के लिए कोई काम किया। इस दौरान रविशंकर प्रसाद उन्हें समझाने की कोशिश करते रहे। यहां तक उन्होंने चुनाव जीतने पर गांव में पुल बनाने का आश्वासन भी दिया, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी बात नहीं मानी और जाने के लिए कह दिया।

रिकॉर्डिंग रोकने की कोशिश

इस पूरी घटना का गांव के कुछ लोगो ने मोबाइल रिकॉर्डिंग करना शुरू कर दिया। जिसको लेकर रविशंकर प्रसाद ने नाराजगी जाहिर की और उसे बंद कराने के लिए कहा। उनके गार्ड ने रिकॉर्डिंग बंद कराने की कोशिश भी की। लेकिन, कामयाब नहीं हो सका।