बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

"आप लोग बाबाधाम जाइए, मैं...", परिजनों के साथ देवघर के लिए निकली युवती प्रेमी के साथ हुई फरार

BHAGALPUR: भागलपुर में एक युवती गंगा घाट से अपनी प्रेमी के साथ फरार हो गई। जानकारी अनुसार युवती अपनी परिजनों के साथ गंगा घाट के पास जल भरी के लिए गई थी। जहां से वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। वहीं युवती ने अचानक अनजान न. से फोन कर अपने पिता को बोला कि आप लोग बाबाधाम जाइए। मैं किसी और के साथ जा रही हूं। 

दरअसल, युवती अपने परिजनों के साथ बाबाधाम जाने के लिए सुलतानगंज में जल भरी के लिए रूके थे। इसी दौरान युवती मौके मिलते ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। बताया जा रहा कि युवती का परिवार मोतिहारी में रहता है। सभी मोतिहारी से सुलतानगंज आए थे। 

परिजनों ने बताया कि मोतीहारी से सुलतानगंज गंगा जल भरने आये थे। गंगा जल लेकर बाबाधाम जाना था। गंगा घाट पर आने पर सभी लोग गंगा स्नान की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच युवती अचानक गायब हो गई। जिसकी काफी खोजबीन के बाद भी युवती नहीं मिली। वहीं युवती का फोन बंद होने के कारण परिजनों की चिंताएं बढ़ गई।   

वहीं घटना के  45 मिनट के बाद एक अनजान नंबर से लड़की के पिता के मोबाइल पर फोन आया। पिता ने जब कॉल रिसीव किया तो बेटी की आवाज आई। पिता ने जब बेटी का पता पूछा तो वह बोली कि, 'पापा आपलोग देवघर चले जाइये, मैं किसी और के संग बाबाधाम जा रही हूं। मेरी चिंता मत कीजिएगा।' जिसके बाद पिता ने पूछा कौन है वह और कहां हो तुम। फिर युवती 'हंसकर बोली, वह मेरी जिंदगी है, मैं उसी के साथ रहूंगी।'और युवती ने इसके बाद फोन काट दिया। वहीं इस घटना से परेशान परिजन वापस घर लौट आए। 

Editor's Picks