बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आप का पाप हुआ बेनकाब ! पंजाब चुनाव के पहले कांग्रेस का केजरीवाल के खिलाफ बड़ा दांव

आप का पाप हुआ बेनकाब ! पंजाब चुनाव के पहले कांग्रेस का केजरीवाल के खिलाफ बड़ा दांव

दिल्ली. विधानसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस और आप के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में कवि कुमार विश्वास के आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल पर पंजाब के टुकड़े करने का षड्यंत्र लगाने का आरोप अब कांग्रेस के लिए बड़ा राजनीतिक हथियार बन गया है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को कांग्रेस ने किसी क्रम में आप पर निशाना साधते हुए कहा कि आप के पाप बेनकाब हो गये हैं. 

है। कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल ने पंजाब चुनाव आयोग से सवाल किया है कि उन्होंने क्यों कुमार विश्वास के आरोपों वाले वीडियो का प्रसारण रोकने के आदेश दिए? आनन-फानन में इस पूरे मामले में एकतरफा पाबंदी लगाने के आदेश जारी किए। उन्होंने नारा भी दिया-  ‘AAP के पाप बेनकाब, पंजाब मांगे जवाब।’ 

बंसल ने कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर्दे के पीछे छिपकर पंजाब और देश के लोगों से असलियत नहीं छिपा सकते. अगर पंजाब व पंजाबियत के खिलाफ कोई षडयंत्र हुआ है, तो लोग उसका हिसाब मांगते हैं. पवन बंसल ने कहा कि पंजाब और देश, अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से 14 सवालों के जवाब जानना चाहता है. उन्होंने इस दौरान अरविन्द के लिय सवालों की लम्भी फेहरिस्त जारी की. 

क्या बोला था कुमार विश्वास ने

मैं हमेशा से मानता रहा हूं कि पंजाब एक राज्य नहीं, बल्कि एक इमोशन है। पंजाबियत एक भावना है। ऐसे में एक ऐसा आदमी अलगाववादी संगठनों, खालिस्थानी समर्थकों का साथ ले रहा था। जब मैंने उससे कहा कि इनका साथ मत ले तो उसने मुझसे कहा कि नहीं-नहीं तू चिंता मत कर। हो जाएगा। मैंने पूछा कि इनका साथ लेकर कैसे मुख्यमंत्री बनेंगे तो उसने मुझे इसका फॉर्मूला भी बताया कि ऐसे-ऐसे भगवंत मान (वर्तमान सीएम कैंडिडेट) और फुल्का जी (एचएच फुल्का) को लड़वा दूंगा और आज भी वो उसी पथ पर है। मानो तो मानो नहीं तो वो पपेट बिठा देगा। कोई कुछ कर लेगा वो। मुझे उसने इतनी भयानक बातें बोलीं, जो कि पंजाब में सबको पता हैं। एक दिन तो मुझसे बोला कि तू चिंता मत कर, या तो मैं एक स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा। मैंने कहा कि ये अलगाववाद... 2020 का रेफरेंडम आ रहा है। आईएसआई (ISI) से लेकर पूरी दुनिया फंडिंग कर रही है। तो बोला कि तो क्या हुआ। स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा। विश्वास ने कहा कि इस आदमी में सत्ता का ऐसा लालच है कि बस सरकार बननी चाहिए। भले ही अलगाववाद सहारे बने।’


Suggested News