स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से गिरा युवक, नाजुक हालत में अस्पताल में किया गया भर्ती, ईसीआर जोनल कार्यालय के पास हुई घटना

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से गिरा युवक, नाजुक हालत में अस्

हाजीपुर. हाजीपुर-मुजफ्पुर रेलखंड पर जोनल कार्यालय से चंद मीटर की दूरी पर एक युवक ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल युवक दरभंगा जिला के बेनीपुर थाना क्षेत्र के महादेवपुर डीह गांव निवासी चुनचुन पासवान का पुत्र विकास कुमार बताया गया है. वह दिल्ली से अपने गांव के एक व्यक्ति के साथ दरभंगा लौट रहा था. 

इस संबंध में घायल के साथ जा रहे उसके ग्रामीण सियाराम पासवान के पुत्र सुमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर बाद करीब ढाई बजे दिल्ली से दरभंगा जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जैसे ही हाजीपुर स्टेशन से खुल कर चली ही थी कि उसका साथी विकास कुमार ने शौचालय जाने की बात कह कर गेट के तरफ आया था. ट्रेन 54 नंबर ढाला के पास पहुंचा ही था कि पता चला कि एक यात्री ट्रेन से गिर गया. जानकारी मिलते ही किसी अन्य यात्री ने चेन पुलिंग कर गाड़ी को रोक दी. देखने पर पता चला कि विकास कुमार गिरकर घायल हो गया. 

दिल्ली में करता था मजदूरी का काम

ट्रेन रुकने की जानकारी मिलते ही जीआरपी तथा आरपीएफ मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया गया कि दोनों दिल्ली में मजदूरी करता था. जहां से कमा कर घर लौट रहा था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. युवक के साथ रहे ग्रामीण के द्वारा जीआरपी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी है