सीवान में युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

SIWAN : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है। घटना में युवक मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल व्याप्त है। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी है।
घटना के संबंध बताया जा रहा है कि आज अहले सुबह सराय ओपी थाना क्षेत्र के बैसाखी गांव के पास बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहाश गांव निवासी किताबुद्दीन के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह AC बनाने का काम करता था। घटना को किस वजह से अंजाम दिया गया है अभी इसका पता नहीं चल पाया है।
फिलहाल पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जांच में जुटी है।