बाइक से जा रहे युवकों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंदार, नाजुक स्थिति में पटना पीएमसीएच किया गया रेफर

बाइक से जा रहे युवकों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंदार, न

HAJIPUR : हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के लाल कोठी ढाबा के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन  ने बाइक से जा रहे दो युवकों को रौंद दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को डायल 112 की पुलिस ने इलाज के लिए हाजीपुर सदरअस्पताल में भर्ती कराया।

  जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक की स्थिति को नाजुक दिखाते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है वही एक का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है।  घायल की पहचान हाजीपुर के रहने वाले 40 वर्षीय अशोक पासवान एवं 28 वर्षीय अमरनाथ पासवान के रूप में हुई है।

 मिली जानकारी के अनुसार अशोक पासवान एवं अमरनाथ पासवान एक बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरपुर की तरफ जा रहे थे तभी मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों रौद दिया और मौके से फरार हो गया वही दोनों घायलों को डायल 112 की पुलिस ने इलाज के लिए भर्ती कराया।

Nsmch

REPORTED BY RISHAV KUMAR