बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

IIT क्लियर कर चुका युवक निकला शातिर ठग, 33 लाख कैश समेत महंगे गहने के साथ गिरफ्तार

IIT क्लियर कर चुका युवक निकला शातिर ठग, 33 लाख कैश समेत महंगे गहने के साथ गिरफ्तार

पटना. लाखों की ठगी के मामले में हैदराबाद पुलिस ने पटना के पत्रकारनगर थाना पुलिस की सहायता से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 33 लाख नगद समेत कई कीमती गहने बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी आईआईटी जेईई मेंस निकाल चुका है।

हैदराबाद में व्यापारी को कंपनी का फ्रेंचाइजी देने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला में हैदराबाद के साइबराबाद थाना में दर्ज हुआ था। इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने पत्रकार नगर की पुलिस के सहयोग से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान आकाश के रूप में हुई है। वह नालंदा का रहने वाला है। वह जेईई मेंस क्वालिफाइड कर चुका है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 33 लाख कैश, हीरे के पेन्डेन्ट,हीरे के टॉप्स, लॉकेट सहित कई जेवरात बरामद किये हैं। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शातिर साइबर क्रिमनल है। उसका गिरोह हर महीने तक़रीबन दो करोड़ की ठगी करता है। वहीं इस मामले में अभी कोई लोग फरार है। आकाश से पूछताछ के दौरान कई राज खुल सकते हैं।

Suggested News