बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यूट्यूब की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दिया इस्तीफा, अब इस भारतीय के हाथों में होगी यू-ट्यूब की कमान, बनने जा रहे हैं सीईओ

यूट्यूब की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दिया इस्तीफा, अब इस भारतीय के हाथों में होगी यू-ट्यूब की कमान, बनने जा रहे हैं सीईओ

DESK : भारतीय मूल के कई लोगों ने दुनिया की बड़ी कंपनियों में अपना डंका बजाया है। अब इसमें एक नाम जुड़ने जा रहा है। वह भी यू-ट्यूब पर। इंटरनेट पर सबसे ज्यादा प्रयोग किए जानेवाले YouTube के नए सीईओ के रूप में भारतीय मूल के नील मोहन जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। वह वर्तमान में यूट्यूब की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुसान वोज्स्की की जगह लेंगे। सुसान ने एक दिन पहले ही सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था। 54 वर्षीय वोज्स्की सुसान ने ब्लॉग पर लोगों के नाम एक पत्र में कहा कि वह परिवार, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत कारणों के चलते इस्तीफा दे रही हैं। 

कौन हैं नील मोहन?

नील मोहन ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में स्नातक किया है. वो लंबे वक्त से सुसान वोजिकी के सहयोगी रहे, 2007 में DoubleClick अधिग्रहण के साथ Google में शामिल हुए थे. मोहन को 2015 में YouTube में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नियुक्त किया गया था. उन्होंने YouTube में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए शॉर्ट्स, म्यूजिक और सब्सक्रिप्शन पर फोकस किया. नील मोहन माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी काम कर चुके हैं.

नील मोहन ने क्या कहा

नील मोहन ने कहा कि वह इस महत्वपूर्ण मिशन को जारी रखने के लिए उत्साहित हैं और एक नए भविष्य की आशा कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ''धन्यवाद, सुसान वोजिकी, वर्षों से आपके साथ काम करना अद्भुत रहा है. आपने YouTube को रचनाकारों और दर्शकों के लिए एक असाधारण घर बना दिया है. मैं इस महत्वपूर्ण मिशन को जारी रखने के लिए उत्साहित हूं.”

नील मोहन नवंबर 2015 से यू-टूयब से जुड़े

भारतीय मूल के नील मोहन नवंबर 2015 से यू-टूयब से जुड़े हुए हैं। लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार नील ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है। उनका करियर एसेंचर से बतौर सीनियर एनालिस्ट के तौर पर शुरू हुआ है।

नील मोहन अब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई सहित यूएस-आधारित वैश्विक दिग्गजों के शीर्ष पर भारतीय मूल के सीईओ की बढ़ती सूची में शामिल होंगे

Suggested News