बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

2 सितंबर को बोधगया में होगी युवा जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक, चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा

2 सितंबर को बोधगया में होगी युवा जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक, चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा

PATNA : लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर युवा जेडीयू ने पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव से पहले युवा जेडीयू अपने संगठन की मजबूती पर ज्यादा जोर दे रहा है। बूथ स्तर तक संगठन को धार देने की कोशिश की जा रही है। युवा जेडीयू युवाओं को पार्टी से जोड़ने के अभियान में लगा है। इसी सिलसिले में युवा जेडीयू ने 2 सितंबर को बोधगया के होटल महामाया में राज्य कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की है। बिहार प्रदेश युवा जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश सिंह सेतु ने बताया कि युवा जेडीयू राज्य कार्यकारिणी बैठक में युवा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष विधायक अभय कुशवाहा एंव युवा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार शामिल होंगे। सेतु ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी और संगठन की मजबूती को लेकर बैठक में चर्चा होगी साथ ही नीतीश सरकार द्वारा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को जनता से कैसे जोड़ा जाए इसको लेकर भी बैठक में विमर्श किया जाएगा।  

संगठन की मजबूती पर होगा जोर

युवा जदयू संगठन की मजबूती को लेकर अपनी रणनीति का खाका बोधगया से खींचेगी।  जिसमें पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती के लिए मंथन किया जाएगा।  नीतीश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे सात निश्चय योजना ,शराबबंदी ,दहेज़ प्रथा का विरोध ,बाल विवाह का उन्मूलन जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की  सफलता  पर भी चर्चा की जाएगी। बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनता तक किस तरह पहुंचाया जाए इस पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी। 


Suggested News