बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आनंद मोहन मामले में न्यूज4नेशन के खुलासे का हुआ बड़ा असर, सैर करानेवाले सभी पुलिसकर्मी हो गए निलंबित

आनंद मोहन मामले में न्यूज4नेशन के खुलासे का हुआ बड़ा असर, सैर करानेवाले सभी पुलिसकर्मी हो गए निलंबित

PATNA : एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए पटना आए बाहुबली नेता आनंद मोहन के घर जाने को लेकर न्यूज4नेशन के खुलासे के बाद पुलिस विभाग सवालों के घेरे में आ गया है। पुलिस मुख्यालय के अपर महानिदेशक जेएस गंगवार ने न सिर्फ इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। बल्कि उसके साथ सहरसा एसपी से भी इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। वहीं दूसरी तरफ सहरसा पुलिस कप्तान लिपि सिंह ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक एएसआई, एक बीएमपी, चार सहायक आरक्षी और एक सह चालक को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही एसपी लिपि सिंह ने सहरसा जेल प्रशासन की भूमिका पर भी संदेह जाहिर करते हुए जांच करने की बात कही है। वहीं सहरसा जिले के डीएम भी इस मामले को लेकर गंभीर है।

जेल प्रशासन नहीं जानता कुछ भी सहरसा जेल प्रशासन ने खुद को इस मामले से अनभिज्ञ बताया. मामला तूल पकड़ जाने के बाद अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सहरसा की एसपी लिपि सिंह से पूछा है कि जिला बल साथ था तो वह घर कैसे पहुंच गये? इस मामले में दोषियों को चिह्नित किया जा रहा है, उन पर कार्रवाई होगी

बता दें कि 12 अगस्त को आनंद मोहन की पेशी थी. पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर आने के बाद वह सीधे जेल लाैटने की जगह पाटलिपुत्र स्थित अपने आवास पहुंच गये. जहां उन्होंने परिवार और समर्थकों के साथ बैठक की।  जिसकी कुछ तस्वीरें न्यूज4नेशन को मिली और पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरा मामले का खुलासा किया। फोटो में बेटा (राजद विधायक) चेतन आनंद, पत्नी लवली आनंद आदि लोग नजर आ रहे हैं

बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं. पेशी के लिए सहरसा से पटना लाए गए आनंद मोहन को पटना में घूमते हुए देखा गया. इतना ही नहीं वो अपने घर पी पहुंच गए. जहां उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ समय बिताया साथ ही अपने समर्थकों से भी मिले

बता दें कि गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड के दोषी पाए जाने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन को आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। 12 अगस्त को आनंद मोहन को सहरसा जेल से एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए सहरसा जिला बल का दस्ता लेकर आया था. आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद राजद से विधायक हैं

Suggested News