बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजस्वी- तेजप्रताप के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंचा JDU... मंत्री नीरज कुमार ने लगाया यह आरोप....

तेजस्वी- तेजप्रताप के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंचा JDU... मंत्री नीरज कुमार ने लगाया यह आरोप....

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण का मतदान आज हो रहा है ।इसी कड़ी में आज जेडीयू नेता सह बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंचे जहां उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने अपने चुनावी हलफनामे में जो जानकारी दी है वह गलत है और इसकी जांच की जाए क्योंकि उन्होंने संपत्ति छिपाया है।

बताते चलें कि बिहार सरकार के सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह ,पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री आफाक अहमद खां, राष्ट्रीय सचिव श्री संजय वर्मा, प्रदेश महासचिव डॉ0 नवीन कुमार आर्य व प्रो0 सुहेली मेहता, प्रवक्ता श्री अरविंद निषाद तथा कार्यकारिणी सदस्य श्री हुलेश माँझी  के साथ  चुनाव आयोग के अधिकारियों के पास पहुंचे और महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव पर संपत्ति छिपाने और चुनाव में गलत हलफनामा देने को लेकर शिकायत किया है शिकायत दर्ज करवाने के बाद जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमें भरोसा दिलाया है कि इस संबंध की जानकारी केंद्रीय चुनाव आयोग के समक्ष रखी जाएगी उसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी।

आपको बताते चलें कि आज से 2 दिन पहले नीरज कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन करते हुए इस बात का खुलासा किया था और उन्होंने कहा था कि जब तरुण और तेजस्वी एक ही हैं तो उन्होंने अपने चुनावी हलफनामा में इस प्रॉपर्टी का चर्चा क्यों नहीं किया।

Suggested News