बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वंदे भारत मिशन के तहत दोहा से 146 भारतीयों को लेकर गया पहुंची विमान, सभी को भेजा गया बौद्ध मोनेस्ट्री क्वारेंटाइन सेंटर

वंदे भारत मिशन के तहत दोहा से 146 भारतीयों को लेकर गया पहुंची विमान, सभी को भेजा गया बौद्ध मोनेस्ट्री  क्वारेंटाइन सेंटर

Gaya : कोरोना  को लेकर हुए लॉकडाउन के कारण  विदेश में फंसे भारतीयों को  वंदे भारत मिशन के तहत देश वापस लाया  जा रहा है। इसी कड़ी में आज एकबार फिर कतर के दोहा से 146 भारतीयों  को लेकर विमान  गया पहुंची। 

इस विमान में 141 यात्री बिहार और 5 झारखंड के निवासी है। गया एयरपोर्ट  पर उतरने के  बाद इन यात्रियों की कोविद-19 के प्रोटोकॉल के तहत मेडिकल जांच की गई। इनके लगेज को सेनेटाइज किया गया और बिहार सरकार द्वारा गठित रिसेप्शन कमिटि के द्वारा इन्हें किट भी उपलब्ध कराया गया। 

गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा जारी एसओपी का पूर्णतः पालन करते हुये सभी यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर निकलने दिया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि आज आने वाले यात्रियों में अधिकांश कामगार हैं। कोरोना वैश्विक महामारी में कारण हुए लॉकडाउन की वजह से इनका काम छीन गया है। जिसके बाद ये वापस देश लौटे है। इनको बोधगया स्थित विभिन्न बौद्ध मोनेस्ट्री में स्थापित किये गये पेड क्वेरेन्टीन सेन्टर में रखा जाएगा।

गया  से मनोज कुमार सिंह की  रिपोर्ट

Suggested News