बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मां सीता ने दी श्राप..नीतीश कुमार ने किया उद्धार, तेजस्वी यादव बोले- फल्गु नदी को आज श्राप से मिली मुक्ति

मां सीता ने दी श्राप..नीतीश कुमार ने किया उद्धार, तेजस्वी यादव बोले- फल्गु नदी को आज श्राप से मिली मुक्ति

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर के बाद आज बोधगया में 'हर घर गंगा जल' योजना का उद्घाटन किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व अन्य मंत्री मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि आज गया में गंगा जल पहुंच गया। फल्गु नदी में गंगा जल पहुंच गया है। साथ ही गया-बोध गया में घर-घर गंगा जल पहुंच गया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि फल्गु नदी में पानी ही नहीं रहता था. कहा जाता है कि मां सीता के श्राप की वजह से फल्गु नदी हमेशा सूखी रहती थी। लेकिन नीतीश कुमार ने फल्गु नदी को श्राप से मुक्ति दिला दी। यानि सीता जी ने फल्गु नदी को श्राप दिया, अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने फल्गु नदी की मुक्ति दिला दी है। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले फल्गु नदी में पहले खोदकर पानी निकाला जाता है था और लोग शरीर पर छिड़कते थे. लेकिन आज नदी में डुबकी लगा रहे हैं. यह काम किसने किया...नीतीश कुमार और महागठबंधन की सरकार ने किया। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गया ऐतिहासिक जगह है। आज यहां गंगा जल मिलना शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री ने गया वासियों से पूछा कि आज से गय़ा में गंगाजल मलना शुरू हो गया। क्या आपलोगों को खुशी है. आपलोग हाथ उठाकर कहिए,उपर वाले को बताइए। नीतीश कुमार ने सभी लोगों से हाथ उठवाया. इसके बाद अपना भाषण खत्म किया। 

Suggested News