कटिहार: बिहार के सीमांचल का इलाका महिला शिक्षा के मामले में हमेशा पिछड़ेपन का शिकार रहा है, इसके पीछे कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं. अब सीमांचल की बेटियां सरकार के सहयोग से अपनी किस्मत को नई उड़ान देने की कोशिश कर रही है, बदलते बिहार में आने वाले दिनों में किस तरह से सीमांचल की बेटियां तकनीकी शिक्षा के हुनर सिख कर देश दुनिया में अपना परचम लहराएंगी.इसकी एक खूबसूरत तस्वीर कटिहार से आया है.
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 26 सितंबर को कटिहार की यात्रा प्रस्तावित है. इस दौरान मुख्यमंत्री उद्घाटन और शिलान्यास के माध्यम से कटिहार को कई सौगात देंगे.सबसे बड़ी सौगात कटिहार महिला आईटीआई कॉलेज के प्रशिक्षण केंद्र का है, इस हाईटेक प्रशिक्षण केंद्र बन जाने से सीमांचल के सुदूर इलाके की बेटियां तकनीकी शिक्षा लेकर जिंदगी की बड़ी उड़ान उड़ने का सपना पूरा कर पाएंगी.
26 सितंबर को मुख्यमंत्री महिला आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र के टाटा एक्सीलेंस प्रशिक्षण हॉल का उद्घाटन करेंगे, इस प्रशिक्षण केंद्र में आईटीआई से जुड़े कई विषय पर बेटियों के हुनरमंद किया जा रहा है लेकिन सबसे बड़ा आकर्षण बड़े-बड़े बिल्डिंग में लगने वाले लिफ्ट निर्माण से जुड़े होने का प्रशिक्षण और इलेक्ट्रिकल ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग से जुड़े डेमो छात्राओं को खासा आकर्षित कर रहा है.
लोग इसका पूर्ण प्रशिक्षण लेकर तकनीक के सहारे खुद के किस्मत बदलने के साथ-साथ अपने प्रदेश का भी नाम ऊंचा करना चाहती हैं.
रोपोर्ट- श्याम कुमार सिंह