बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Jdu Politics: CM नीतीश को पद से हटाने के लिए JDU का कौन नेता 'जाप' करा रहा....क्या मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ेंगे ?

Jdu Politics: CM नीतीश को पद से हटाने के लिए JDU का कौन नेता 'जाप' करा रहा....क्या मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ेंगे ?

Jdu Politics: नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी की कविता पर जेडीयू के अंदर ही कोहराम मचा है. अशोक चौधरी ने 'बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए' शीर्षक से एक कविता पोस्ट किया. कहा जाने लगा कि अशोक चौधरी ने बिना नाम लिए अपने नेता नीतीश कुमार के खिलाफ व्यंग्य किया है. मंत्री की व्यंग्य वाली कविता के बाद जेडीयू के अंदर से ही व्यंग्य बाण चलना शुरू हो गया है. पार्टी के मुख्य़ प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जाप कराने से कुछ नहीं होगा...और उल्टा पड़ जायेगा. नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे.

जाप का कोई असर नहीं होगा....

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने विरोधियों को करारा जवाब दिया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहेंगे... एकदम रहेंगे. जाप का कोई असर नहीं होना है. जाप कराएगा उल्टा पड़ जाएगा... एकदम पक्का पक्की. नीतीश कुमार की जब तक इच्छा होगी, वह जनता की बदौलत मुख्यमंत्री रहेंगे. जब तक उनकी इच्छा होगी वहीं सीएम रहेंगे. बिहार की जनता की इच्छा भी यही है कि नीतीश कुमार की राज्य के मुख्यमंत्री रहें.

''बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए''

बता दें, जेडीयू के वरिष्ठ नेता व नीतीश कैबिनेट में मंत्री अशोक चौधरी ने मंगलवार को सोशल मीडिया में एक कविता पोस्ट किया था. कविता ''बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए'' को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जोड़कर देखा जाने लगा. कुछ देर के बाद ही मंत्री अशोक चौधरी को सीएम हाऊस से बुलावा आया. नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद वे बाहर निकले. तब कहा कि नीतीश और वे एक दूसरे को प्यार करते हैं। बाकी लोगों की वे परवाह नहीं करते। अशोक चौधरी की कविता है :- बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए.एक दो बार समझाने से यदि कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना छोड़ दीजिए. बच्चे बड़े होने पर वो खुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना छोड़ दीजिए. गिने चुने लोगों से अपने विचार मिलते हैं, यदि एक दो से नहीं मिलते तो उन्हें छोड़ दीजिए.....।

पार्टी का कोई भी नेता नीतीश कुमार के बारे में क्या बोलेगा

मंत्री अशोक चौधरी के कविता प्रकरण पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मोदी कैबिनेट में मंत्री ललन सिंह का भी बयान आया. मंगलवार को दिल्ली से पटना पहुंचे ललन सिंह ने अशोक चौधरी की कविता पर अपनी बात कही. पत्रकारों ने जब ललन सिंह से पूछा कि अशोक चौधरी ने एक कविता पोस्ट किया. कहा जा रहा है कि कविता के माध्यम से नीतीश कुमार पर व्यंग्य किया गया है. इस पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि ''अरे...आपलोग बिना मतलब की चीज में मतलब निकाल रहे हैं. नीतीश कुमार जी इस पार्टी के सर्व मान्य नेता हैं. पार्टी का कोई भी नेता नीतीश कुमार के बारे में ट्वीट में क्या बोलेगा. तो ये अनावश्यक आपलोग विवाद पैदा कर रहे हैं. 


Editor's Picks