बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मंगलवार को करें ये उपाय, सारी कष्ट और अड़चने को करेगा दूर

मंगलवार को करें ये उपाय, सारी कष्ट और अड़चने को करेगा दूर

हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन बजरंगबली की पूजा-अर्चना करने से सभी काम-काज शुभ-शुभ होते हैं। साथ ही जीवन के सभी संकट बजरंगबली दूर कर देते हैं। मंगलवार के दिन कुछ ऐसे चीजों का दान किया जाता है, जिससे कुंडली के मांगलिक दोष दूर हो जाते हैं। तो आइए उन चीजों के बारे में जानते हैं। मंगलवार के दिन उपायों को जरूर आजमाएं।


मंगलवार के दिन राम भक्त हनुमान जी की पूजा करने से जीवन से सभी संकट दूर हो जाते हैं और मंगलकारी फलों की प्राप्ति होती है। मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करना भी अत्यंत शुभ माना जाता है। जो लोग सच्चे मन से पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं, तो उनके जीवन में खुशहाली आती है। साथ ही, घर में सुख-शांति और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। इसके अलावा आज के दिन इन विशेष उपायों को करने से समस्त परेशानियों से छुटकारा मिलता है।


मंगलवार के दिन कुछ ऐसे खास चीजें हैं, जिनका दान करने से हनुमान जी की कृपा बनी रहती है। शास्त्रों के अनुसार, हनुमान जी को लाल रंग बहुत ज्यादा प्रसन्न हैं, ऐसे में मंलगवार के दिन लाल रंग के फल-फूलों का दान करना अति शुभ माना गया है। लाल रंग के चीज दान करने से धन-संपदा संबंधित सारी परेशानियां खत्म हो जाती हैं।


अगर आप कुछ-कुछ दिनों के अंतराल में अपने आपको आर्थिक समस्याओं से घिरा पाते हैं और अब इस स्थिति से जल्द से जल्द बाहर निकलना चाहते हैं, तो अपनी डांवाडौल आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए आज आपको हनुमान जी के इस मंत्र का 21 बार जप करना चाहिए। मंत्र है- 'ऊँ हं हनुमते नमः।'


हनुमान जी को बेसन का लड्डू बेहद ही प्रिय माना गया है। मान्यता है कि यदि आप मंगलवार के दिन बेसन का लड्डू का दान करते हैं, तो पवनपुत्र हनुमान जी खुश होते हैं। साथ ही, अपने भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं। कारोबार और रोजगार के क्षेत्र में बहुत ज्यादा लाभ होता है। ज्योतिषियों के अनुसार, मंगलवार के दिन नारियल का दान करना अति शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस दिन नारियल का दान करने से शारीरिक और मानसिक कष्ट दूर हो जाते हैं। सेहत में भी सुधार होता है।

Editor's Picks