Asia Cup 2025 India vs Pakistan: भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज! बुमराह-कुलदीप की आग उगलती गेंदों के सामने 127 पर ढेर हुई पूरी टीम
Asia Cup 2025 India vs Pakistan: एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को केवल 127 रन पर रोक दिया। कुलदीप यादव ने 3, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट झटके। भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दमदार प्रदर्शन।

Asia Cup 2025 India vs Pakistan:एशिया कप 2025 के भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 127 रन बनाकर ढेर हो गई। कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ। भारत की गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और एक के बाद एक विकेट गिरते रहे।
भारतीय गेंदबाजों का शानदार खेल
मैच की पहली गेंद पर ही हार्दिक पंड्या ने सैम अयूब को शून्य पर आउट कर दिया। जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान को शुरुआती झटके दिए। अक्षर पटेल ने मिडिल ऑर्डर को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। कुलदीप यादव ने लगातार दो विकेट लेकर हैट्रिक का मौका भी बनाया, हालांकि तीसरा विकेट नहीं ले पाए। पाकिस्तान की ओर से सिर्फ शाहिबजादा फरहान ने 44 रन बनाए, बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी रही कमजोर
पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। मोहम्मद हारिस 3 रन बनाकर आउट हो गए, फखर जमां 17 रन जोड़ पाए और कप्तान सलमान आगा भी केवल 3 रन बना सके। मोहम्मद नवाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। अंत में शाहीन शाह अफरीदी ने कुछ तेज रन बनाकर स्कोर को 120 से ऊपर पहुंचाया, लेकिन पूरी टीम 127 पर सिमट गई।
भारत की जीत की ओर आसान रास्ता
भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को छोटे स्कोर पर रोक दिया। अब भारत के बल्लेबाजों के लिए लक्ष्य आसान है। संयमित बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया इस मैच को आसानी से जीत सकती है।