IPL 2025: IPL 2025 अगले हफ्ते से होगा शुरु तो कहां होगा मुकाबला, BCCI का क्या है प्लान, जानिए
IPL 2025: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच 1 हफ्ते के लिए आईपीएल को रद्द कर दिया गया था। वहीं अगर एक हफ्ते के बाद आईपीएल शुरू होता है तो मैच कहां होगा आइए जानते हैं...
                            IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया। बीसीआई ने फिलहाल लीग को अगले आदेश के लिए रोक दिया है। हालांकि हालात के सामान्य होते ही एक बार फिर 18वें सीजन को शुरु किया जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर आईपीएल एक हफ्ते के बाद शुरु होगा तो किन किन मैदानों में मैच हो सकता है।
BCCI का क्या है प्लान
बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, अगर आने वाले दिनों में स्थिति नियंत्रण में आती है तो आईपीएल के बाकी मैच नए स्थानों पर कराए जा सकते हैं। संभावित मेज़बान शहरों में कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु के नाम सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड लॉजिस्टिक्स, समय और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीमित शहरों में शेष मुकाबले आयोजित करने की दिशा में विचार कर रहा है।
एक हफ्ते के लिए रद्द हुआ था आईपीएल 2025
बीसीसीआई सूत्र की मानें तो "ऐसे मामलों में एक सप्ताह बहुत लंबा समय होता है। हम आकस्मिक योजना तैयार कर रहे हैं। अगर हालात में सुधार होता है, तो हम कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में शेष मैच कराने पर विचार कर सकते हैं।" हालांकि ये भी खबरें सामने आ रही है कि आईपीएल को इंग्लैंड में भी शिफ्ट किया जा सकता है। बीसीसीआई का साफ शब्दों में कहना है कि सुरक्षा को देखते हुए ही निर्णय लिया जाएगा।
पंचाब-दिल्ली कैपिटल्स मैच में हुआ था ब्लैकआउट
फिलहाल आईपीएल 2025 के 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मुकाबले शेष हैं। जिन्हें देश के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाना था। धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हो रहा मैच ब्लैकआउट के चलते रद्द कर दिया गया था। इससे पहले एयरपोर्ट बंद होने के कारण धर्मशाला को एक और मैच की मेजबानी से हाथ धोना पड़ा था, जबकि पंजाब और मुंबई के बीच होने वाला मैच अहमदाबाद शिफ्ट किया गया।