Shane Warne की मौत का India से क्या है कनेक्शन, जानिए क्या है पूरी सच्चाई

तीन साल से जारी शेन वार्न की मौत की जांच को लेकर अब एक चौकाने वाले तथ्य सामने आया है.एक रिपोर्ट में दावा गया है कि थाईलैंड के उस विला से एक वस्तु हटा दी गई थी जहां शेन वार्न 4 मार्च, 2022 को मृत पाए गए थे।

Shane Warne की मौत का  India से क्या है कनेक्शन, जानिए क्या
शेन वार्न की मौत की जांच - फोटो : Google

N4N डेस्क: दुनिया के महान लेग स्पिनरों में शुमार शेन वार्न थाईलैंड में निधन हो गया था. शुरुआत में शेन की मौत की वजह हृदय गति रुकना बताया गया था.तीन साल से जारी शेन वार्न की मौत की जांच को लेकर अब एक चौकाने वाले तथ्य सामने आया है.एक रिपोर्ट में दावा गया है कि थाईलैंड के उस आलीशान विला  से एक वस्तु हटा दी गई थी जहां 52 वर्षीय शेन वार्न 4 मार्च, 2022 को मृत पाए गए थे.उल्लेखनीय है कि दिग्गज स्पिनर की मौत के बाद थाईलैंड में किए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया था कि वॉर्न की मौत 'प्राकृतिक कारणों' से हुई थी. 


ब्रिटिश मिडिया डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, वॉर्न के कमरे से “कामाग्रा” नामक एक शक्तिशाली सेक्स ड्रग की एक बोतल बरामद  किया गया था. इस बाबत नाम न छपने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें यह दवा वॉर्न के कमरे से हटाने का आदेश मिला था और इस आदेश में ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे. कामाग्रा भारत में निर्मित एक इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की दवा है, जो ब्रिटेन में प्रतिबंधित है, लेकिन थाईलैंड में आसानी से उपलब्ध है.पुलिस अधिकारी का मानना है कि उनकी मौत के लिए जिम्मेदार एक प्रमुख कारण को छुपाया गया था. ये दवा थाईलैंड में बिना डॉक्टर के पर्चे के उपलब्ध हैं. 

NIHER


विदित हो की यह भारतीय दवा थाईलैंड में अवैध है.थाईलैंड की राष्ट्रीय औषधि एजेंसी ने इसे मान्यता नहीं दी है लेकिन इसके बावजूद यह ड्रग सड़क किनारे की दुकानों में खुलेआम बेची जाती है और थाइलैंड आने वाले पुरुषों के बीच काफी लोकप्रिय है.

Nsmch