LATEST NEWS

CHAMPIONS TROPHY 2025 - दुबई में भारत पाकिस्तान मैच की टिकटें मिलना मुश्किल, बुकिंग शुरू होते ही बिक गए सारे टिकट

CHAMPIONS TROPHY 2025 - पाकिस्तान में होनेवाले चैपिंयंस ट्रॉफी में दो सप्ताह का समय बाकी है। वहीं टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। जिसके लिए टिकटों की मारामारी शुरू हो गई है। फैंस मैच के लिए क्रेजी हो रहे हैं।

CHAMPIONS TROPHY 2025 - दुबई में भारत पाकिस्तान मैच की टिकटें मिलना मुश्किल, बुकिंग शुरू होते ही बिक गए सारे टिकट

PATNA - चैंपियंस ट्रॉफी, भारत और पाकिस्तान का मैच, दुबई। क्रिकेट प्रेमियों के लिए इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता है। नतीजा यह कि इस मैच के टिकट बुकिंग शुरू होते ही सभी सीटें फुल हो गई। वहीं जो क्रिकेट फैंस इस मैच का टिकट नहीं खरीद पाए, वह अब निराश हैं। भारत और पाकिस्तान का यह मैच 23 फरवरी को होना है। 

बता दें कि पाकिस्तान में 19 फरवरी से शुरू हो रहे चैपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के सारे मैच दुबई में होंगे। जिसमें पाकिस्तान के साथ भी एक मैच शामिल है। बीते सोमवार को इस मैच के लिए टिकट बुकिंग शुरू की गई। जनरल स्टैंड टिकट 125 दिरहम (करीब 3000 हजार रुपये) से शुरू था। बुकिंग शुरू होते ही सारे टिकट कुछ घंटे में बिक गए। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच की टिकटें दुबई में होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच के बाद उपलब्ध होंगी

आठ टीमें हिस्सा लेंगी

चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 15 मैच होंगे। इस बार मैचों की मेजबानी पाकिस्तान और दुबई करेंगे। भारतीय टीम के सभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। वहीं, बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 19 दिनों तक चलेगा जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी। पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची मैचों की मेजबानी करेंगे। पाकिस्तान के हर एक मैदान पर तीन-तीन ग्रुप मैच खेले जाएंगे। भारत से जुड़े तीन ग्रुप मैच और पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा।

20 फरवरी को भारत का पहला मैच

भारत अपना पहला लीग स्टेज का मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान से मुकाबले के बाद टीम इंडिया को सात दिन का आराम मिलेगा। इसके बाद दो मार्च को भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। 

12 साल पहले जीता था भारत

भारत ने पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में जीती थी, तब महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे। 2002 में बारिश के कारण फाइनल रद्द हो गया था। तब भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता रहे थे। भारतीय टीम कुल मिलाकर चार बार फाइनल में पहुंच चुकी है। 2013 और 2002 के अलावा ऐसा 2000 और 2017 में हुआ था।

Editor's Picks