GT VS SRH IPL 2025: गिल और सिराज की बेजोड़ परफॉर्मेंस से GT की बड़ी जीत, SRH को 7 विकेट से रौंदा

IPL 2025 के GT vs SRH मैच में गुजरात टाइटंस ने SRH को 7 विकेट से हराया। शुभमन गिल की नाबाद 61 रनों की पारी और मोहम्मद सिराज के 4 विकेट ने जीत दिलाई। जानिए पूरी रिपोर्ट और स्कोर कार्ड।

GT VS SRH IPL 2025:  गिल और सिराज की बेजोड़ परफॉर्मेंस से GT
GT vs SRH- फोटो : social media

Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर अपनी तीसरी लगातार जीत दर्ज की। हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी स्टेडियम (उप्पल) में खेले गए इस मुकाबले में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए, जिसे गुजरात ने 20 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।

इस शानदार जीत में GT के कप्तान शुभमन गिल की नाबाद 61 रन की पारी, और मोहम्मद सिराज की 4 विकेटों वाली तूफानी गेंदबाज़ी ने निर्णायक भूमिका निभाई।शुरुआती झटकों के बाद गिल-सुंदर की साझेदारी ने बचाया। उससे पहले  GT मैच की शुरुआत ही 2 विकेट खो दिया। साई सुदर्शन केवल 5 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जोस बटलर खाता भी नहीं खोल सके।

NIHER

शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की साझेदारी निभाई

16 रन पर दो विकेट गिरने के बाद GT संकट में दिख रही थी, लेकिन कप्तान शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की साझेदारी निभाई। दोनों ने मिलकर 90 रन की अहम पार्टनरशिप की।सुंदर ने तेज-तर्रार 49 रन बनाए। गिल ने भी नाबाद 61 रनों की शानदारी पारी खेली। बाद में रदरफोर्ड ने आख़िर में 16 गेंदों में 35 रन ठोककर टीम को जीत दिला दी।

Nsmch

मोहम्मद सिराज: गेंदबाज़ी के चैंपियन

SRH की पारी को अगर किसी ने शुरुआत में ही झटका दिया, तो वो थे मोहम्मद सिराज। उनके स्पेल ने SRH की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। उन्होंने अभिषेक शर्मा,ट्रेविस हेड,अनिकेत वर्मा और सिमरजीत सिंह को आउट किया। इस तरह से उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके।इसके अलावा साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 2-2 विकेट चटकाए।