कप्तानी मिलते ही वैभव सूर्यवंशी ने मचाया गदर! साउथ अफ्रीका को उन्हीं के घर में धोया, भारत ने सीरीज पर जमाया कब्जा

वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में भारत की अंडर-19 टीम ने दूसरे यूथ वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर सीरीज जीत ली है। वैभव ने 68 रनों की शानदार पारी खेली

कप्तानी मिलते ही वैभव सूर्यवंशी ने मचाया गदर! साउथ अफ्रीका क

Patna - भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखते हुए दूसरे यूथ वनडे में शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। 

साउथ अफ्रीका का सरेंडर: गेंदबाजों ने बरपाया कहर

बेनोनी के विलोमूरे पार्क में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा। शानदार गेंदबाजी के चलते दक्षिण अफ्रीकी टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। भारतीय गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के आगे प्रोटीज बल्लेबाज बेबस नजर आए, जिससे भारत को एक आसान लक्ष्य मिला। 

वैभव सूर्यवंशी का 'कप्तानी' धमाका: 68 रनों की तूफानी पारी

नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे की गैरमौजूदगी में वैभव सूर्यवंशी को पहली बार अंडर-19 टीम की कमान सौंपी गई। वैभव ने न केवल मैदान पर बेहतरीन कप्तानी की, बल्कि बल्ले से भी तबाही मचा दी। उन्होंने महज 68 रनों की तूफानी पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। उनकी इस आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने केवल 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।  

सीरीज पर अजेय बढ़त और ऐतिहासिक कप्तानी डेब्यू

भारत ने सीरीज का पहला मैच 25 रनों से जीता था। अब दूसरे मैच में जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वैभव सूर्यवंशी के लिए यह सीरीज बेहद खास रही, क्योंकि बतौर कप्तान अपनी पहली ही सीरीज में उन्होंने टीम को चैंपियन बना दिया। 

7 जनवरी को क्लीन स्वीप पर होगी नजर

सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 7 जनवरी को इसी मैदान (विलोमूरे पार्क) पर खेला जाएगा। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह आखिरी मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका का उनके घर में सूपड़ा साफ (क्लीन स्वीप) करे।