Cricket news - आईसीसी रैकिंग में भारत का दबदबा, अपने ही जोड़ीदार को पीछे छोड़ टी-20 का नंबर एक बैटर बना भारत का यह स्टार क्रिकेटर

Cricket news - icc रैकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम है। ताजा रैकिंग में टेस्ट और टी-20 में भारत के बैटर शीर्ष पर कायम हैं।

Cricket news - आईसीसी रैकिंग में भारत का दबदबा, अपने ही जोड़

Patna - आईसीसी ने क्रिकेट के तीनों प्रारुपों का नई रैकिंग जारी कर दी है। इस बार टेस्ट वनडे और टी20, तीनों प्रारूपों के तीनों श्रेणियों (बैटर, बॉलर और ऑलराउंडर) को मिलाकर, कुल नौ रैंकिंग में से पांच पर भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है।

जिसमें सबसे बड़ा बदलाव टी-20 में देखने को मिला  है। टी-20 में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा दुनिया के नंबर एक बैटर बन गए है। हैरानी की बात यह है कि इस स्थान को हासिल करने के लिए अभिषेक ने अपने साथी ओपनर ट्रैविस हेड को पीछे छोड़ा है। हेड आईपील में अभिषेक के साथ हैदराबाद सनराइजर्स के लिए ओपनिंग करते हैं। अभिषेक के करियर की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

हेड को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलने का नुकसान हुआ और वह एक स्थान लुढ़क कर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। 

अभिषेक ने टी20 प्रारूप में मचाया है तहलका
 बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेकके अब 829 रेटिंग अंक हैं, जबकि हेड 814 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।अभिषेक ने अब तक भारत के लिए 17 टी20 मैचों में 33.44 की औसत और 193.85 के स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं। इनमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा वह छह विकेट भी ले चुके हैं। अभिषेक को आने वाले समय का स्टार माना जा रहा है। इस विस्फोटक ओपनर के पास हर तरह के शॉट्स हैं और हाल फिलहाल में टी20 में भारत की कामयाबी के पीछे वह अहम कड़ी रहे हैं।

गिल टेस्ट के नंबर एक बल्लेबाज

 अभिषेक के अलावा शुभमन गिल वनडे के नंबर एक बल्लेबाज हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों में नंबर एक हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर्स में और हार्दिक पांड्या टी20 ऑलराउंडर्स में नंबर एक हैं। इसके अलावा टीम रैंकिंग में भारत वनडे और टी20 में नंबर एक है। टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नंबर एक है।

जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर्स में शीर्ष पर

 वहीं, आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर्स मेंजडेजा ने दूसरे स्थान पर मौजूद बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज पर 117 रेटिंग अंकों की बढ़त ले ली है।आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, 'जडेजा ने 107 रन की नाबाद पारी और चारविकेट लेकर ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में बढ़त बना ली है।उन्होंने 13 रेटिंग अंक हासिल किए हैं और