India W Defeat Aus W: मुंबई में ऐतिहासिक जीत! भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप नॉकआउट में हराने में सफल, फाइनल में बनाई जगह
India W Defeat Aus W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2025 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। जेमिमा रोड्रिग्स के नाबाद 127 रनों की बदौलत भारत ने 338 रन का लक्ष्य 49 ओवर में हासिल किया।
India W Defeat Aus W: मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला गया महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट इतिहास का यादगार पल बन गया। भारतीय महिला टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में धमाकेदार प्रवेश किया।ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 49 ओवर में 339 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। अब भारत का सामना 2 नवंबर को होने वाले फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा।
जेमिमा रोड्रिग्स जीत की असली नायिका
इस मैच में भारतीय जीत की सबसे बड़ी नायिका रहीं जेमिमा रोड्रिग्स, जिन्होंने शानदार 127 रनों की नाबाद पारी खेली। जेमिमा ने 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपनी पारी को खास बना दिया और अंत तक क्रीज़ पर डटी रहीं। मैच के बाद उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, पूरे देश की है। हमने टीम के तौर पर खेला और पूरे दिल से यह मुकाम हासिल किया। उनकी यह पारी भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार पारियों में गिनी जाएगी।
लिचफील्ड का शतक और गार्डनर की आतिशी बल्लेबाज़ी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। फोबे लिचफील्ड ने 93 गेंदों पर 119 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनका साथ दिया एलिस पेरी ने, जिन्होंने 77 रन बनाए। अंत में एश्ले गार्डनर ने 45 गेंदों में 63 रन की आतिशी पारी खेली। लिचफील्ड और पेरी की 155 रनों की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति दी थी, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने आखिरी ओवरों में शानदार वापसी करते हुए टीम को 338 रन पर समेट दिया।
धैर्य साझेदारी और जीत की कहानी
भारत की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन स्मृति मंधाना (61) और जेमिमा रोड्रिग्स ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 142 रनों की अहम साझेदारी निभाई। कप्तान हरमनप्रीत कौर (44) ने मिडिल ऑर्डर में संयम से बल्लेबाज़ी की, जबकि ऋचा घोष (31 नाबाद) ने तेज़ अर्धशतक जैसी भूमिका निभाते हुए टीम को जीत की मंज़िल तक पहुंचाया। अंतिम ओवरों में जेमिमा और ऋचा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों पर दबाव बनाया और 49वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
गेंदबाज़ों का प्रदर्शन दीप्ति और श्री चरणी ने पलटा मैच
भारतीय गेंदबाज़ों ने शुरू में थोड़ा रन ज़रूर लुटाया, लेकिन आखिरी 10 ओवरों में बेहतरीन नियंत्रण दिखाया। श्री चरणी ने 49 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 73 रन देकर 2 विकेट झटके। इसके अलावा रेणुका सिंह और अमनजोत कौर ने एक-एक विकेट हासिल कर टीम को मजबूती दी। डेथ ओवरों में इन गेंदबाज़ों की सटीक लाइन और लेंथ ने ही ऑस्ट्रेलिया को 350 के पार जाने से रोका।
फाइनल की ओर भारत नया इतिहास लिखने की तैयारी
भारत ने अब तक केवल एक बार 2017 विश्व कप में फाइनल खेला था, जहां इंग्लैंड से उसे हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इस बार टीम का आत्मविश्वास, संयम और प्रदर्शन यह दिखा रहा है कि भारतीय महिलाएँ इस बार इतिहास रचने को तैयार हैं। फाइनल मुकाबला 2 नवंबर 2025 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। देशभर के क्रिकेट प्रेमी अब बस इस ऐतिहासिक पल का इंतज़ार कर रहे हैं, जब भारतीय महिला टीम पहली बार विश्व कप ट्रॉफी उठाएगी।