PBKS Defeat LSG: लखनऊ को पंजाब ने उन्हीं के घर में 8 विकेट से रौंदा! कप्तान अय्यर और सिमरनजीत ने की शानदार बल्लेबाजी

IPL 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उन्हीं के घर में रौंद दिया.

 PBKS Defeat LSG: लखनऊ को पंजाब ने उन्हीं के घर में 8 विकेट
PBKS Defeat LSG- फोटो : social media

PBKS Defeat LSG IN IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 13वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से रौंद दिया। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गया था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को 172 रनों का लक्ष्य दिया था।  यह स्कोर इकाना स्टेडियम की पिच को देखते हुए चुनौतीपूर्ण हो सकता था, लेकिन पंजाब किंग्स की ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए आसानी से मैच जीत गई।

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का हाल

लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 171/7 रन बनाए।

NIHER

टॉप स्कोरर:

निकलोस पूरन: 52 रन (32 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के)

केएल राहुल: 38 रन (28 गेंद, 5 चौके)

दीपक हूडा: 27 रन (19 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का)

गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के स्टार

कगिसो रबाडा: 4 ओवर, 28 रन, 2 विकेट

अर्शदीप सिंह: 4 ओवर, 35 रन, 2 विकेट

सैम करन: 4 ओवर, 30 रन, 1 विकेट

निकोलस पूरन ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने पिच का अच्छा फायदा उठाते हुए LSG के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।

Nsmch