IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस में होगी भिड़ंत, हार्दिक पांड्या की घर वापसी, कौन मारेगा बाजी

IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस आमने सामने होंगे। हार्दिक पांड्या मुंबई की कप्तानी संभालेंगे। आइए जानते हैं मैच के बारे में...

Mumbai Indians vs Gujarat Titans
Mumbai Indians vs Gujarat Titans- फोटो : social media

IPL 2025: IPL 2025 जारी है। आज आईपीएल का नौवां मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला गुजरात में होगा। नौवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस आमने सामने होंगी। दोनों ही टीमों ने आईपीएल 2025 में करारी हार का सामना किया है। आज दोनों टीम जीत की मकसद से मैदान में उतरेंगी। आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से उनके घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों ही सीजन का अपना पहला मैच हार चुकी हैं।

पांड्या की वापसी से मुंबई को मिलेगी मजबूती

बता दें कि, पहले मैच में मुबंई की बागडोर सूर्य कुमार यादव के हाथों में थी। वहीं आज के मैच में एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे। हार्दिक पांड्या एक मैच के प्रतिबंध खत्म होने के बाद अब अपनी टीम की कमान संभालेंगे। हार्दिक पांड्या के लिए यह मैच अहम है क्योंकि वह इस मैदान पर गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं और कई यादगार प्रदर्शन किए हैं। हालांकि, मुंबई को अभी भी अपने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी, जिससे गेंदबाजी लाइन-अप को संघर्ष करना पड़ सकता है।

गुजरात की गेंदबाजी चिंता का विषय

गुजरात टाइटंस ने अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन गेंदबाजी में टीम पूरी तरह से विफल रही। खासतौर पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने काफी रन लुटाए। ऐसे में आज के मैच में गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। गुजरात के पास वॉशिंगटन सुंदर जैसा विकल्प भी है, लेकिन इम्पैक्ट सब रूल के कारण उनका कितना उपयोग होगा, यह देखना दिलचस्प होगा। 

मुंबई की बैटिंग पर रहेंगी नजरें

मुंबई इंडियंस फिलहाल अपनी लय की तलाश में है। हालांकि, हार्दिक की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी, लेकिन उनकी सबसे बड़ी चिंता रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म है। ये दोनों बल्लेबाज अगर लय में आ गए, तो गुजरात के लिए मुंबई को रोकना आसान नहीं होगा। गेंदबाजी में एक बार फिर युवा विग्नेश पुथुर पर निगाहें रहेंगी, लेकिन बैटिंग फ्रेंडली विकेट पर उनके लिए प्रदर्शन करना आसान नहीं होगा। टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन रॉबिन मिंज की जगह हार्दिक पांड्या खेल सकते हैं।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रेयान रिकलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, एस राजू / विग्नेश पुथुर

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI:

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड / ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, आर साई किशोर, कगीसो रबाडा,मोहम्मद सिराज / प्रसिद्ध कृष्णा

Editor's Picks