LATEST NEWS

सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने तोड़ा डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी की है और वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए है

सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने तोड़ा डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी ने तोड़ा डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड - फोटो : Google

N4N डेस्क: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की है. इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो टीम के लिए एक गलत फैसला साबित हुआ। शुरुआत में ही शमी के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने विरोधी बल्लेबाजों को स्ट्रोक लगाने से न केवल रोके रखा बल्कि महज 35 रनों पर ही 5 खिलाडियों को वापस पेवेलियन रवाना कर दिया. शमी ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एक खास विश्व कीर्तिमान बना दिया है।


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए है. साथ ही शमी ने मिचेल स्टार्क के द्वारा 5240 गेंदों में 200 वनडे विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़टे हुए ये मुकाम महज 5126 गेंदों में हासिल कर लिया है. इस तरह दुनिया भर के तमाम बॉलर्स को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। 

Editor's Picks