Sachin Tendulkar comeback: क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 में तीन साल बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी की। इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के बीच हुए मुकाबले में सचिन के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे फैंस को उस समय खुशी मिली, जब उन्होंने 2 लगातार चौके लगाए। लेकिन जल्द ही वे 10 रन पर बोल्ड हो गए, जिससे स्टेडियम में बैठे हजारों फैंस की उम्मीदें टूट गईं।
सचिन तेंदुलकर की धमाकेदार शुरुआत लेकिन मायूस अंत
मैच में टॉस हारकर इंडिया मास्टर्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। सचिन तेंदुलकर और अम्बाती रायुडू ने ओपनिंग की। रायुडू 5 रन बनाकर सुरंगा लकमल का शिकार हुए। इसके बाद सचिन ने उडाना के ओवर में लगातार 2 चौके मारकर स्टेडियम में उत्साह भर दिया। हालांकि, जल्द ही लकमल की गेंद पर बोल्ड होकर आउट हो गए, जिससे फैंस मायूस हो गए।
स्टुअर्ट बिन्नी की अर्धशतकीय पारी
सचिन और रायुडू के आउट होने के बाद गुरकीरत सिंह मान और स्टुअर्ट बिन्नी ने टीम को संभाला। दोनों के बीच 87 रनों की शानदार साझेदारी हुई। गुरकीरत ने 32 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके लगाए। वहीं, स्टुअर्ट बिन्नी ने ताबड़तोड़ अंदाज में 31 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और 3 चौके शामिल थे।
GOD OF CRICKET ( @sachin_rt ) is back.
— RCB in Tumakuru (@ThisIsSiddesh) February 22, 2025
Sachin Tendulkar is aged 51!
Nothing has changed. pic.twitter.com/KdDdS6YiDz
सचिन तेंदुलकर को देखने के लिए उमड़ी भीड़
डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सचिन तेंदुलकर को लाइव देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे। हालांकि, सचिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन उनकी मैदान पर वापसी को देखने के लिए फैंस में उत्साह कम नहीं हुआ।
सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के भगवान का दर्जा दिया जाता है। उनके करियर में उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन और 463 वनडे में 18426 रन बनाए हैं। सचिन ने एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला, जिसमें उन्होंने 10 रन बनाए थे।
सचिन तेंदुलकर की क्रिकेट में वापसी
सचिन तेंदुलकर की क्रिकेट में वापसी फैंस के लिए एक खास लम्हा था। हालांकि, वह इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी की दमदार पारी ने टीम को मजबूती दी। अब देखना यह होगा कि तेंदुलकर अपने अगले मैचों में कैसा प्रदर्शन करते हैं।