India vs UAE T20 Asia Cup 2025:टी20 एशिया कप 2025 के मैच का रोमांचक आगाज़! भारत की घातक गेंदबाजी से यूएई 58 पर ढेर
India vs UAE T20 Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 में यूएई ने भारत को महज 58 रनों का लक्ष्य दिया। कुलदीप यादव और शिवम दुबे की घातक गेंदबाजी से यूएई 13.1 ओवर में ढेर। पढ़ें पूरा मैच रिपोर्ट।

India vs UAE T20 Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 में भारत और यूएई के बीच ग्रुप ए का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यह निर्णय पूरी तरह सही साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में थोड़ी मुश्किलों के बाद जबरदस्त वापसी की और यूएई की पूरी टीम को सिर्फ 58 रन पर समेट दिया।
भारतीय गेंदबाजों का जलवा
भारतीय गेंदबाजी अटैक ने इस मैच में अपना दबदबा दिखाया। खासकर कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने यूएई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
कुलदीप यादव: 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट
शिवम दुबे: 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट
जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती: एक-एक विकेट
कुलदीप ने नौवें ओवर में तीन विकेट चटकाए, जिससे यूएई का स्कोरबोर्ड लड़खड़ा गया और टीम वापसी नहीं कर सकी।
यूएई की बल्लेबाजी का हाल
पहली पारी में यूएई ने बिना विकेट गंवाए 26 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि अगले 31 रन जोड़ने में 10 विकेट गिर गए।
अलीशान शराफू: 22 रन (सबसे ज्यादा)
मुहम्मद वसीम (कप्तान): 19 रन
बाकी बल्लेबाज: दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाए
विकेटकीपर राहुल चोपड़ा (3) और हर्षित कौशिक (2) भी टीम को संकट से बाहर नहीं निकाल पाए।
भारत का एशिया कप रिकॉर्ड
भारत ने अब तक एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा 8 खिताब जीते हैं और मौजूदा चैंपियन भी है। इस मैच में भी भारत ने अपनी ताकत दिखाते हुए यह साबित कर दिया कि क्यों उसे एशिया कप का सबसे सफल टीम माना जाता है।