क्रिकेट जगत में वैभव सूर्यवंशी का धमाका: महज 14 साल की उम्र में बने टीम इंडिया के कप्तान, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संभालेंगे कमान
भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे और महज 15 साल की उम्र में आईपीएल (IPL) अनुबंध हासिल करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम की कमान सौंपी है।
Patna - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप और उससे पहले होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस चयन की सबसे बड़ी खबर बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी को लेकर है। हाल ही में आईपीएल मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स द्वारा 1.10 करोड़ रुपये में खरीदे गए वैभव अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत का नेतृत्व करेंगे।
इंजरी बनी वैभव के लिए अवसर: आयुष म्हात्रे की जगह संभालेंगे कप्तानी
अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे को चुना गया है। हालांकि, आयुष वर्तमान में इंजरी (चोट) से जूझ रहे हैं, जिसके कारण वे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाएंगे। उनकी अनुपस्थिति में बोर्ड ने प्रतिभाशाली वैभव सूर्यवंशी पर भरोसा जताया है। आयुष म्हात्रे सीधे जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभालेंगे।
विहान मल्होत्रा बने वर्ल्ड कप के उपकप्तान
बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए विहान मल्होत्रा को उपकप्तान नियुक्त किया है। आयुष की तरह विहान भी चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे का हिस्सा नहीं बन सके हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि ये दोनों खिलाड़ी सीधे वर्ल्ड कप के लिए टीम से जुड़ेंगे, बशर्ते वे पूरी तरह फिट हो जाएं।
3 जनवरी से शुरू होगा मिशन साउथ अफ्रीका
भारतीय अंडर-19 टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा 3 जनवरी से शुरू होगा। इस छोटे दौरे पर टीम इंडिया मेजबान टीम के साथ 3 वनडे मैच खेलेगी। यह सीरीज वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि यहां की उछाल भरी पिचें खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप की चुनौतियों के लिए तैयार करेंगी।
जिम्बाब्वे और नामीबिया में होगा अंडर-19 वर्ल्ड कप
दक्षिण अफ्रीका दौरे के ठीक बाद भारतीय टीम 15 जनवरी से शुरू होने वाले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होगी। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी जिम्बाब्वे और नामीबिया मिलकर कर रहे हैं। भारतीय टीम अपनी पिछली जीत के सिलसिले को बरकरार रखने और एक बार फिर विश्व विजेता बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
वैभव सूर्यवंशी का सफर: रिकॉर्ड्स की मशीन
वैभव सूर्यवंशी ने बहुत कम समय में कई बड़े कीर्तिमान स्थापित किए हैं। वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक हैं। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ शानदार शतक जड़ने के बाद वे सुर्ख़ियों में आए थे। उनकी कप्तानी कौशल की परीक्षा अब दक्षिण अफ्रीका की चुनौतीपूर्ण पिचों पर होगी।