Travel Tips: गर्मी में आगरा का प्लान? ताजमहल विजिट से पहले ये बातें जान लो वरना हीट स्ट्रोक पक्का
अगर आप भी ताजमहल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये टॉप 8 ट्रैवलिंग टिप्स आपकी ट्रिप को हीटवेव से बचाकर हैप्पी बना सकती हैं।

Travelling in summer : मोहब्बत की नगरी आगरा इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। सूरज की तपिश इतनी तेज है कि मोहब्बत की मिसाल ताजमहल भी इस गर्मी के आगे फीका पड़ने लगा है। यहां घूमने आए पर्यटक गर्मी से बेहाल हैं। कुछ तो गर्मी के कारण गिर भी रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस मौसम में ताजमहल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
ऑनलाइन बुक करें टिकट : सबसे पहले पर्यटकों को ऑनलाइन टिकट बुक करानी चाहिए ताकि वे लंबी कतारों में खड़े होने से बच सकें। जरूरी सामान साथ रखें: छाता, पानी की बोतल और छोटे बच्चों की जरूरत की चीजें अपने साथ रखें।
एनर्जी ड्रिंक साथ रखें : अगर संभव हो तो ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ओआरएस) या एनर्जी ड्रिंक भी साथ रखें।
हल्के और सूती कपड़े पहनें : गर्मी से राहत पाने के लिए ढीले और सूती कपड़े पहनें।
धूप का चश्मा और टोपी का इस्तेमाल करें : धूप से बचने के लिए धूप का चश्मा और टोपी का इस्तेमाल करना ज़रूरी है।
आरामदायक जूते पहनें : ताजमहल परिसर में बहुत ज़्यादा पैदल चलना पड़ता है, इसलिए आरामदायक जूते पहनें।
ई-रिक्शा का इस्तेमाल करें : पार्किंग से ताजमहल तक पहुँचने के लिए ई-रिक्शा या गोल्फ़ कार्ट का इस्तेमाल करें।
छाया में चलें : चलते समय, पेड़ों की छाया वाली जगहों पर चलने की कोशिश करें।
अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आप इस गर्मी के मौसम में भी ताजमहल की खूबसूरती का लुत्फ़ उठा सकते हैं और अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं।