LATEST NEWS

UP NEWS: सुबह रिश्ता हुआ, दोपहर में सात फेरे लिए और सुहागरात से पहले कांड हो गया

UP NEWS: सुबह रिश्ता हुआ, दोपहर में सात फेरे लिए और सुहागरात से पहले कांड हो गया

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के  एत्माद्दौला क्षेत्र में एक बड़ा ही सनसनिक खेल मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपकी हंसी भी नहीं रुकेगी और आप हैरान भी हो जाएंगे। दरअसल बुधवार को एक युवक का मंदिर में रिश्ता हुआ। दोपहर में दूल्हा दुल्हन ने साथ फेरे भी ले लिए। शाम को परिवार वालों को विदा करने के बहाने दुल्हन मौके से फरार हो गई। जी हां यह बिल्कुल सच है दूल्हे के घर वालों ने पीछा करके शादी करने वाले युवक और दुल्हन के जीजा को पकड़ भी लिया उन्हें पुलिस के हवाले किया गया है अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


अब चलिए आपको सझाते हैं पूरा मामला क्या था सीता नगर निवासी सनी का डेकोरेशन का काम है उन्होंने बताया कि 15 दिन पहले मोहल्ले के युवक ने उसकी शादी के लिए फिरोजाबाद के एक युवक से बात की उसने बताया कि कानपुर की युवती से रिश्ता उसका करा देगा उसने यह भी बताया कि परिवार थोड़ा गरीब है उसके लिए 35000 रुपए खर्च करने होंगे इस पर युवक तैयार हो गया।


फिर क्या था युवती को देखने के लिए बुधवार का दिन तय किया गया शनि के परिवार वाले रामबाग स्थित एक मंदिर में आ गए युवती के साथ बिचोलीये सहित उसकी बहन और जीजा भी आए हुए थे पसंद आने पर उन्होंने युवती को सोने की अंगूठी पहना दी इसके बाद पंडित को बुलाकर सात फेरे भी ले लिए शाम को परिवार के लोग घर भी आ गए तभी दुल्हन की बहन ने घर जाने के लिए एक ऑटो बुलाया दुल्हन भी बहन को विदा करने के लिए ऑटो में बैठ गई। इस पर शनि को शक हो गया वह परिवार के लोगों के साथ ऑटो के पीछे लग गए रास्ते में रोक लिया इस दौरान बिचोलीए और दुल्हन के जीजा को पकड़ लिया दुल्हन और उसकी बहन भाग गए।


सनी ने आरोप लगाया है कि बिजोलिया शादी कराने के लिए ₹35000 ले चुका था दुल्हन को भी सोने की दो अंगूठी और मंगलसूत्र पहनाये गए थे फिलहाल उन्होंने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

Editor's Picks