खुला संदूक निकला बिना कपड़ों के......महिला ने फोन करके जानू को मिलने था बुलाया फिर जो हुआ

खुला संदूक निकला बिना कपड़ों के......महिला ने फोन करके जानू क
खुला संदूक निकला बिना कपड़ों के युवक- फोटो : NEWS4NATION

N4N डेस्क: वर्त्तमान समय में शादीशुदा जोड़ो के कातिला इश्कबाजी और मोहब्बत में हदे पार करने वाली करतूतों के चर्चे न केवल गली-मोहल्लों से लेकर सोशल मीडिया पर है बल्कि ख़बरों की सुर्खिया बन रही है. वही अगर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की करें तो सूबे में ऐसे मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. कभी सास दामाद के साथ तो कभी समधी तो कभी मामी-भांजे का प्यार परवान चढ़ रहा है. अब ऐसा ही एक और अनोखा मामला सामने आया है. आगरा में शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी को घर पर मिलने को बुलाया और जैसे ही घरवालो को सच पता चला तो सबने महिला के आशिक की धुनाई कर दी.

दरअसल, आगरा जनपद के फतेहाबाद थाना के एक गांव में एक युवक को महिला के परिजन और ग्रामीणों ने खूब मारा. मार-मार का उसका आशिकी का भूत उतार दिया. क्योंकि वह एक शादीशुदा महिला से मिलने उसके घर गया था. जैसे ही महिला के ससुराल वालो को पता चला उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया. बात इतनी बढ़ गई कि पूरा गांव इकट्ठा हो गया.

Nsmch
NIHER

संदूक में प्रेमी को छिपाया

दरअसल,अचानक महिला के कमरे से अजीब सी आवाजें आने लगी, आवाज सुनकर बाद घरवालों को भी  कुछ बेहद अजीब लगा और उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो महिला घबरा गई और अपने प्रेमी को संदूक में छिपा दिया, लेकिन कई परिजन ने आशिक को ढूंढ निकाला. दरअसल, महिला के पति ने कमरे में मौजूद  संदूक खोला तो उसमें युवक छिप कर बैठा हुआ था वह बिना कपड़ों के था. उसे देखते ही सब महिला और उसके प्रेमी पर भड़क उठे. फिर लाठी-डंडे से आशिक की पिटाई कर दी. हैरानी ही बात यह है कि बहती गंगा में ग्रामीणों ने भी हाथ धो लिया और युवक को खूब मारा. इसके बाद लड़के को पुलिस के हवाले कर दिया. 


फोन करके बुलाया था घर 

मिली जानकारी के अनुसार महिला के घरवाले रविवार की रात छत पर सो रहे थे. रात को 11.30 बजे महिला ने प्रेमी को फोन किया और मिलने बुला लिया. जब पति छत से नीचे आया तो कमरे में अजीब सी आवाजें आने ली, जिसके बाद पूरा घर इकट्ठा हो गया. महिला ने प्रेमी को संदूक में छिपा दिया. युवक ने पुलिस को बताया कि उसका महिला के साथ एक साल से अफेयर चल रहा है. वह अक्सर उसके पति के न रहने पर मिलते हैं. महिला को उसके घरवालो ने खूब खरी-खोटी सुनाई और ग्रामीणों ने युवक को खूब पीटा.