LATEST NEWS

UP Agra crime: कलयुगी भाई ने भतीजे की वजह से बहन को उतारा मौत के घाट! हत्या के पीछे छुपी सच्चाई कर देगी हैरान

आगरा के ट्रांसयमुना क्षेत्र में एक भाई ने बहन की हत्या कर शव को बोरे में भरकर खाली प्लॉट में फेंक दिया। इस हत्या की वजह पत्नी का भांजे के साथ प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।

UP Agra crime: कलयुगी भाई ने भतीजे की वजह से बहन को उतारा मौत के घाट! हत्या के पीछे छुपी सच्चाई कर देगी हैरान
आगरा में भाई ने की बहन की हत्या- फोटो : social media

Agra woman murder by brother: आगरा, 3 मार्च 2025: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। टेडी बगिया इलाके की माता वाली गली में सोमवार सुबह एक महिला की हत्या उसके ही भाई ने कर दी और शव को बोरे में भरकर एक खाली प्लॉट में फेंक दिया। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और आरोपी की खोजबीन में जुट गई है।

प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह

इस हत्या के पीछे का कारण आरोपी की पत्नी और उसके भांजे के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग को बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, आरोपी रवि की पत्नी रोशनी का उसके भांजे भूरा के साथ अवैध संबंध था, जो इस हत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है।

मामी और भांजे का प्रेम प्रसंग पुलिस तक पहुंचा

रवि, अपनी पत्नी रोशनी और बहन गीता के साथ ट्रांसयमुना क्षेत्र में रहता था। उसकी बहन का बेटा, भूरा, जो रिश्ते में उसका भांजा लगता था, अक्सर उनके घर आता-जाता था। इस दौरान भूरा और रवि की पत्नी रोशनी के बीच प्रेम संबंध बन गए। यह मामला तब और गंभीर हो गया जब 16 फरवरी को भूरा, अपनी मामी रोशनी को लेकर भाग गया।

हालांकि, परिवार के लोग भूरा को वापस ले आए, लेकिन रोशनी अपने पति रवि के साथ रहने को तैयार नहीं थी और भूरा के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। इस विवाद के चलते परिवार और रिश्तेदारों के बीच रवि की बदनामी हो रही थी, और मामला पुलिस तक भी पहुंच गया था।

गुस्से में भाई ने बहन की हत्या की

इस बदनामी और तनाव से आहत रवि ने अपनी बहन गीता को इस विवाद का जिम्मेदार माना। सोमवार की सुबह, रवि ने अपनी बहन गीता पर धारदार हथियार से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद रवि ने उसकी लाश को बोरे में भरकर पास के खाली प्लॉट में फेंक दिया।

पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

रवि को बोरा फेंकते हुए पड़ोसियों ने देखा और उन्हें संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलने के बाद डीसीपी आगरा सिटी सूरज राय और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी रवि की तलाश जारी है।

हत्या के मामले ने मचा हड़कंप

आगरा के ट्रांसयमुना क्षेत्र में हुए इस हत्या के मामले ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। प्रेम प्रसंग के चलते भाई ने अपनी बहन की जान ले ली, जो एक दुखद घटना है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

Editor's Picks