बेटी के निकाह में हिंदुओं को दावत देना पड़ा भारी, मौलानाओं ने किया विरोध,जारी किया फतवा

बेटी के निकाह पर हिंदुओं को दावत देना मुस्लिम पिता को भारी पड़ा. मौलानाओं के विरोध के बाद दावत का बहिष्कार हुआ. आरोप है कि इस कारण मुस्लिम लोग निकाह प्रोग्राम में नहीं पहुंचे और छह लाख का खाना बर्बाद हो गया. पुलिस जांच जारी है.

बेटी के निकाह में हिंदुओं को दावत देना पड़ा भारी, मौलानाओं न
बेटी के निकाह में हिंदुओं को दावत देना पड़ा भारी, मौलानाओं ने किया विरोध,जारी किया फतवा- फोटो : NEWS 4 NATION AI

एक मुस्लिम पिता को अपनी बेटी के निकाह में हिंदू समाज के लोगों को दावत देना महंगा पड़ गया। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में मोहम्मदपुर जाटान के रहने वाले ताहिर अली ने 3 दिसंबर को तय अपनी बेटी फिजा के निकाह से पहले, 1 दिसंबर को गांव और आसपास के हिंदू समाज के लोगों के लिए प्री-वेडिंग दावत का आयोजन किया था। यह कदम ताहिर अली ने सद्भाव और मिलजुल कर रहने की भावना से उठाया था, क्योंकि उनका मानना है कि गांव में सभी समाज के लोग प्रेम से रहते हैं।


मौलानाओं ने किया विरोध, जारी किया फतवा

ताहिर अली के इस सौहार्दपूर्ण कदम से कुछ मौलाना और इमाम नाराज हो गए। ताहिर अली का आरोप है कि नाराज मौलानाओं और कट्टर सोच रखने वाले लोगों ने उनके निकाह की दावत का विरोध करना शुरू कर दिया। आरोप है कि इन लोगों ने फतवा जारी कर दिया, जिसके कारण मुस्लिम समाज के लोगों ने दावत का बहिष्कार करना शुरू कर दिया। इस विरोध और फतवे के कारण ताहिर अली और उनका परिवार भारी तनाव में आ गया।


व्हाट्सएप ग्रुप पर ऑडियो भेजकर किया गया बहिष्कार

दावत से रोकने के लिए विरोध करने वाले मौलानाओं और इमामों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। ताहिर अली का आरोप है कि 2 दिसंबर को मुस्लिम समाज के लिए दावत के बड़े पैमाने पर इंतजाम के बीच, पास के गांवों की मस्जिदों से जुड़े इमामों और कुछ कट्टर लोगों ने व्हाट्सएप ग्रुप पर ऑडियो और मैसेज भेजने शुरू कर दिए। इन मैसेज में सुन्नी जमात के लोगों से साफ तौर पर कहा गया कि वे ताहिर अली की दावत में शामिल न हों। यह भी आरोप लगाया गया कि उन्होंने हिंदुओं को दावत देकर गलत काम किया और उन पर आपत्तिजनक बातें कहकर दबाव भी बनाया गया।


छह लाख रुपये का खाना बर्बाद, परिवार सदमे में

व्हाट्सएप पर भेजे गए इन मैसेज और फतवे का असर यह हुआ कि बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग दावत में नहीं पहुंचे। लोगों के न आने के कारण ताहिर अली को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। उनका आरोप है कि दावत के लिए करीब छह लाख रुपये का खाना तैयार कराया गया था, जो पूरी तरह से बर्बाद हो गया। शादी जैसे खुशी के मौके पर हुए इस बहिष्कार और नुकसान के कारण पूरा परिवार सदमे और भारी तनाव में आ गया। ताहिर अली ने स्पष्ट किया कि उनकी मंशा किसी का दिल दुखाने या धर्म के खिलाफ जाने की बिल्कुल नहीं थी।


प्रशासन तक पहुंचा मामला, पुलिस जांच शुरू

इस पूरे मामले से परेशान होकर ताहिर अली ने हार नहीं मानी। उन्होंने आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई और एसएसपी कार्यालय तक पहुंचे। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने भोजीपुरा पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि ताहिर अली ने दावा किया है कि उनके पास व्हाट्सएप पर भेजे गए ऑडियो मौजूद हैं, जिन्हें वे जांच के लिए थाने में पेश करेंगे। पुलिस अब इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, जिसने सामाजिक सद्भाव और धार्मिक कट्टरता के बीच के टकराव को उजागर किया है।