UP NEWS: अजब गजब...नौ महिलाओं को झांसा देकर शादी करने का आरोपी गि...

सोनभद्र: सोनभद्र में नौकरी करने वाली महिलाओं को झांसे में लेकर उनसे शादी करने और फिर पैसे ऐंठने के आरोप में पुलिस ने राजन गहलोत नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ राबर्ट्सगंज कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है, और उसने नौ महिलाओं से शादी करने और उनसे पैसे ऐंठने की बात स्वीकार की है।
यह मामला तब सामने आया जब सोनभद्र के शिक्षा विभाग में कार्यरत तीन महिलाओं ने शुक्रवार को राबर्ट्सगंज कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। इनमें से एक महिला, किरण, ने बताया कि वह सहायक अध्यापिका हैं और पहले उनकी शादी हुई थी। लेकिन नौकरी के संबंध में उनके पति से विवाद बढ़ने के बाद 2022 में उनका तलाक हो गया और वह अपने माता-पिता के घर रहने लगीं।
इसी दौरान, एक दिन उनके पिता के परिचित के माध्यम से राजन गहलोत ने उनसे संपर्क किया। राजन ने खुद को विधुर बताते हुए दावा किया कि वह लखनऊ में आबकारी विभाग में अनुभाग समीक्षक हैं और बनारस के श्रीकाशी विश्वनाथ धाम स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में उनकी शादी हो चुकी है।
कुछ महीनों बाद, राजन ने महिला से लखनऊ में जमीन खरीदने के लिए 41 लाख रुपये का लोन लेने की बात कही और इसके लिए महिला के नाम से लोन ले लिया। इसके बाद, वह ललितपुर ट्रांसफर होने का बहाना बना कर महिला से संपर्क नहीं किया। महिला ने जब इसकी जांच की तो पाया कि ललितपुर में राजन गहलोत नाम का कोई व्यक्ति आबकारी विभाग में नहीं है। इसके बाद किरण ने पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल राजन गहलोत को गिरफ्तार कर लिया गया है ..