Ram Mandir News: अक्टूबर में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे राम मंदिर के सभी परिसर, ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारी तेज

Ram Mandir News: अक्टूबर में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएं

अयोध्या: अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर अक्टूबर के अंत तक श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मंदिर का शेष निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है।


ध्वजारोहण समारोह की तैयारी

25 नवंबर को भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के शामिल होने की संभावना है। समारोह के लिए लगभग 8,000 मेहमानों की सूची तैयार की जा रही है। यह तिथि अयोध्या में होने वाले वार्षिक राम विवाह उत्सव के साथ मेल खाती है, जिसमें करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।


मंदिर परिसर में प्रवेश

अक्टूबर के अंत तक श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में नियमित प्रवेश की अनुमति मिल जाएगी। शुरुआत में कुबेर टीला और राम दरबार जैसे स्थलों पर सीमित प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर परिसर में 70 एकड़ क्षेत्र में हरियाली विकसित की जा रही है, जिसका 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। पेड़-पौधे और घास लगाने का काम 31 अक्टूबर तक खत्म करने की योजना है।


पंचवटी और अन्य निर्माण

करीब 10 एकड़ क्षेत्र में बनाई जा रही पंचवटी भी अक्टूबर के अंत तक तैयार हो जाएगी। वहीं, परिसर का सभागार मार्च 2026 तक और चार किलोमीटर लंबी चारदीवारी 2026 के अंत तक पूरी होगी। इस दीवार में सेंसर और 25 वॉचटावर लगाए जाएंगे।


गेटों को मिलेगा संतों का नाम

बैठक में तय हुआ कि राम मंदिर परिसर के चार मुख्य प्रवेश द्वार संतों के नाम पर रखे जाएंगे। प्रत्येक गेट की डिजाइन शीर्ष पत्थरों से होगी, जिन पर संतों का विवरण अंकित होगा। गेट नंबर 11 का निर्माण 15 अक्टूबर तक पूरा कर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। गेट नंबर 3 फिलहाल बंद रहेगा और नवंबर तक तैयार हो जाएगा। वहीं, सुग्रीव द्वार और उत्तरी वीआईपी गेट का काम भी अगले माह तक पूरा होने की संभावना है।


तैयारियों का अंतिम चरण

नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि ध्वजारोहण से पहले परिसर का घेरा तैयार हो जाएगा और मेहमानों के स्वागत व सजावट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उन्होंने कहा कि इस बार का दीपावली और ध्वजारोहण समारोह अयोध्या के लिए ऐतिहासिक होगा।