UP NEWS: शरारती बंदरों का गजब कारनामा बैग छीनकर पेड़ पर चढ़ गए, उड़ाए 80 हजार, नोट लूटने की मच गई होड़

UP NEWS: शरारती बंदरों का गजब कारनामा बैग छीनकर पेड़ पर चढ़

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शरारती बंदरों के झुंड ने ऐसी हरकत कर दी कि तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बिधूना तहसील पहुंचे एक किसान का नोटों से भरा बैग बंदर उठा ले गया। बैग लेकर बंदर सीधे पेड़ पर चढ़ गया और वहां उसे फाड़ डाला। जैसे ही झोले से नोट नीचे गिरे, लोग उन्हें लूटने के लिए दौड़ पड़े। यह नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया।


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जैसे ही नोट हवा में उड़ने लगे और लोग उन्हें समेटने लगे, मौके पर मौजूद कई लोगों ने मोबाइल निकालकर वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


किसान का बैग ले उड़े बंदर

दौंडापुर निवासी किसान रोहतास सिंह अपनी जमीन का बैनामा कराने के लिए करीब 80 हजार रुपये लेकर तहसील पहुंचे थे। यह रकम उन्होंने अपनी मोपेड की डिग्गी में रखी थी। तभी बंदरों का झुंड वहां पहुंच गया और उनमें से एक बंदर बैग उठाकर भाग निकला।


80 में से सिर्फ 52 हजार रुपये मिले

पीड़ित किसान रोहतास सिंह ने बताया कि बैग में कुल 80 हजार रुपये थे। घटना के बाद बड़ी मशक्कत से केवल 52 हजार रुपये ही वापस मिल पाए। बाकी रकम गायब हो गई।


बंदरों का आतंक

स्थानीय लोगों का कहना है कि तहसील परिसर में बंदरों का आतंक लंबे समय से है। आए दिन लोग परेशान होते हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।