LATEST NEWS

UP NEWS: राजधानी में बंद मकानो में चोरी करने वाले बदमाश के एनकाउंटर, दो दर्जन से ज्यादा दर्ज हैं मुकदमे

UP NEWS: राजधानी में बंद मकानो में चोरी करने वाले बदमाश के एनकाउंटर, दो दर्जन से ज्यादा दर्ज हैं मुकदमे

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बंद मकान में चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है डीसीपी साउथ ने बताया कि देर रात पीपर सांड रोड के पास सरोजिनी नगर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी तभी स्कूटी सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा इसके बाद पुलिस को शक हुआ उसे रुकने के लिए कहा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी इस दौरान पुलिस की फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।


बता दे सरोजिनी नगर इलाके में बेखौफ चोरों ने बीते कई दिनों से बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहने और नगदी के अलावा कीमती कागजात व सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोरी कर लिया था जिसके बाद पुलिस इन चोरों की तलाश कर रही थी रविवार रात चेकिंग के दौरान युवक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया उसे अन्य घटनाओं की भी जानकारी जुटा जा रही है।


घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए लोग बंधु अस्पताल में भर्ती कराया पूछताछ में आरोपी की पहचान डालीगंज निवासी अकरम उर्फ पप्पू के रूप में हुई है आरोपी पर दो दर्जन से ज्यादा चोरी वह गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हैं उसने ट्रांसपोर्ट नगर में हुई चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया है आरोपी के पास से फर्जी नंबर प्लेट की स्कूटी, स्कूटी और अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है बदमाश से उसके गैंग के सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Editor's Picks