UP NEWS: आगरा में आग का तांडव, सिलेंडर लीक होने से लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 14 लोगों के झुलसने से मचा हाहाकार

आगरा, बाह क्षेत्र: बाह इलाके के ग्राम पुरा जसोल में शुक्रवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर में गैस सिलेंडर लीक होने से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर एक ही परिवार के 14 लोग झुलस गए। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की शुरुआत कैसे हुई?
घटना जितेंद्र नामक युवक के घर में हुई। जानकारी के अनुसार, घर में सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी। जितेंद्र जब गैस की जांच के लिए रसोई में गए, तभी अचानक आग लग गई। दरवाजा बंद होने के कारण जितेंद्र अंदर ही फंस गए।
मदद को आए पड़ोसी भी झुलसे
जैसे ही आग लगी, घर के अन्य सदस्य – पत्नी, बच्चे और परिजन – चीख-पुकार करने लगे। शोर सुनकर पड़ोसी मदद के लिए दौड़े, लेकिन दरवाजा खुलते ही वे भी लपटों की चपेट में आ गए। इसके बाद बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया।
कौन-कौन हुआ घायल?
इस दर्दनाक हादसे में जितेंद्र के परिवार के 14 सदस्य झुलस गए। घायलों की पहचान इस प्रकार है:
जितेंद्र
उनके पिता भागीरथ
बहन प्रीती
बेटियां कुमकुम और दिव्या
पत्नी चंद्रावती
बेटा अभिलाष
रिश्तेदार उमाशंकर
सिद्धेश्वर की पत्नी केसर देवी
बेटा सुरेंद्र और उसका बेटा सौरभ
देवेंद्र प्रताप, आनंद प्रताप, और लक्ष्मण
सभी घायलों को आगरा रेफर किया गया
सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। घायलों को पहले सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया, जहां से सभी को आगरा के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इलाके में फैली दहशत
इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाई जा रही है।