UP weather: प्रतापगढ़ से लेकर बदायूं तक इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, फिर थम जाएगा मॉनसून

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोमवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। इस बारिश से लोगों को उमस और भीषण गर्मी से राहत मिली। अमेठी के फुरसतगंज में 171.3 मिमी, अलीगढ़ में 153.4 मिमी, संभल में 146 मिमी और बरेली में 125.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।
कई जिलों में दर्ज हुई अच्छी बारिश
बाराबंकी के रामसनेहीघाट में 66 मिमी, गोंडा में 65 मिमी और मेरठ के सरधना में 106 मिमी बारिश हुई। बांदा में 83.2 मिमी, चित्रकूट के मानिकपुर में 81 मिमी और बांदा के बबेरू में 78 मिमी बारिश दर्ज की गई. कासगंज के पटियाली में 95 मिमी, बरेली के आंवला में 93.6 मिमी, संभल के चंदौसी में 85 मिमी और बदायूं के सहसवान में 83 मिमी बारिश हुई। मेरठ शहर में 81.3 मिमी, बरेली के नवाबगंज में 78 मिमी, फिरोजाबाद के जसराना में 76.5 मिमी और संभल के गुन्नौर में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में 66.2 मिमी और रामपुर के मिलक में 65.4 मिमी बारिश हुई।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि मंगलवार को भी प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कई जगह और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
अगले दिनों का मौसम कैसा रहेगा
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 2 सितंबर के बाद बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी। 3 और 4 सितंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। 5 सितंबर को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है लेकिन भारी बारिश नहीं होगी। 6 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।