UP NEWS: लठामार होली मेला की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने मेला क्षेत्र का ब्लू प्रिंट तैयार करना शुरू कर दिया है, साथ ही उन प्वॉइंट्स को भी चिन्हित किया जा रहा है जहां होली के दौरान असामाजिक तत्व महिला श्रद्धालुओं से अभद्रता करते हैं। इस बार पुलिस ने कड़ी चेतावनी दी है कि अगर किसी ने भी महिला श्रद्धालुओं से अभद्रता की, तो उसे जेल भेजा जाएगा।
राधाकृष्ण के प्रेम अनुराग से रंगी लठामार होली 8 मार्च को बरसाना में खेली जाएगी। पुलिस प्रशासन की तैयारी इस बार और भी कड़ी की गई है क्योंकि अनुमान है कि इस बार 20 लाख श्रद्धालु मेले में भाग लेंगे। ऐसे में पुलिस ने जर्जर इमारतों के मालिकों और गुलाल विक्रेताओं को नोटिस जारी किए हैं। इसके अलावा, मेला क्षेत्र के ब्लू प्रिंट के तहत ड्यूटी प्वाइंट और पुलिस तैनाती के स्थान भी चिन्हित किए जा रहे हैं।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल असामाजिक तत्वों की सूची तैयार कर रहे हैं, जो होली के दौरान महिलाओं के साथ अभद्रता करते हैं। इस बार पुलिस पिकेट उन स्थानों पर तैनात की जाएंगी, जहां लठामार होली के दौरान हुड़दंग होने की संभावना है। इसके अलावा, एक पुलिस टीम पूरे कस्बे में भ्रमण करेगी और सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।
गन्ना विकास और चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने मेला क्षेत्र की सफाई और सजावट को लेकर निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को सफाई कार्य के लिए रोस्टर बनाकर जिम्मेदारी सौंपी जाए। मेला क्षेत्र को श्री राधा-कृष्ण की लीलाओं के चित्रण से सजाया जाए और लाइटिंग, प्रवेश द्वार तथा साज सज्जा को बेहतर बनाया जाए।
डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि राधारानी मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश सीढ़ियों के रास्ते से कराया जाएगा और जयपुर मंदिर मार्ग से उनकी निकासी की व्यवस्था की जाएगी। परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने लोनिवि अधिकारियों को रंगीली गली में जर्जर मकानों और गिरासू छज्जों को हटाने के आदेश दिए। नगर पंचायत बरसाना की ईओ को भी जर्जर भवनों को ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है।
परिषद के सीईओ एसबी सिंह ने जिले में सभी मंदिरों में होने वाले होली उत्सव की जानकारी दी और कहा कि बरसाना में 7 मार्च को लड्डू होली और 8 मार्च को लठामार होली आयोजित होगी। इन दोनों आयोजनों की तैयारियों को पुख्ता किया जाएगा।